डाबरा समाचार 24
शमसुद्दोहा की रिपोर्ट-
गोरखपुर। 17 अक्टूबर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (NJCA ) के बैनर तले आज बौलिया रेलवे पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई इसके अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ल ने किया ।
दिल्ली रेल भवन की बैठक से भाग लेकर लौटे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की अब वक्त आ गया है की सभी केंद्रीय और राज्य कर्मचारी महा हड़ताल के लिए कमर कस लें, क्योंकि बिना सड़क पर उतरे यह सरकार कर्मचारियों को कुछ देने वाली नहीं है,दिल्ली में निर्णय हो चुका है की अब कर्मचारी अपनी हक के लड़ाई स्वयं लड़ेगा और अपना हक प्राप्त होने तक कर्मचारी चैन से नहीं बैठेंगा।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा की दिल्ली की बैठक में महा हड़ताल और रेलवे का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है, तारीख अभी तय नहीं किया गया है, शीघ्र ही सभी संगठनों से बात करके दिवाली के पहले डेट भी फाइनल कर दिया जाएगा उसके बाद पूरे देश के केंद्रीय और सभी राज्य कर्मचारी एक साथ महा हड़ताल करेंगे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि पूज्य योगी आदित्यनाथ संत हैं और लीक से हटकर फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पत्र भी लिखा है इसलिए हमे अब भी उम्मीद है कि वह 2024 के पूर्व ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा करेंगे।
अपने संबोधन में श्याम नारायण शुक्ला और अशोक पांडे ने कहा की एक तरफ सरकार आर्थिक बदहाली का रोना रोती है दूसरे तरफ अरबो रूपया,करोड़पति सांसदों और विधायकों को पेंशन के रूप में दे रही है,अगर सभी करोड़पति सांसदों और विधायकों की पेंशन बंद कर दी जाए तो कर्मचारियों को पेंशन देने में कोई आर्थिक अव्यवस्था नहीं फैलेगी ।
इस अवसर पर गोविंद जी, राजेश सिंह, वरुण वर्मा बैरागी, देवेश सिंह, अजय त्रिपाठी, दीपक चौधरी, कनिष्क गुप्ता, बंटी श्रीवास्तव, फुलई पासवान, इजहार अली, जामवंत पटेल,विजय शर्मा, विनीता सिंह,कौशल कुमार सिंह,के.एम. मिश्रा,अंशुमाला पाठक, निशांत यादव,डी.के. तिवारी, लक्ष्मी श्रीवास्तव,आर.डी.सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष राजेश सिंह ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।
24 कक्षीय भवन सिविल कोर्ट परिसर में व्याप्त दुर्व्यवस्था, उपेक्षा का शिकार
*24 कक्षीय भवन सिविल कोर्ट परिसर में व्याप्त दुर्व्यवस्था, उपेक्षा का शिकार* *24 कक्षीय भवन ख़राब लिफ्ट से वरिष्ठ व जूनियर अस्वस्थ अधिवक्ताओं के लिये संकट की स्थिति उत्पन्न- एडवोकेट प्रवीन शुक्ला* *रिपोर्ट/ मिन्हाज सिद्दीकी* *गोरखपुर।* दिवानी कचहरी मे नव निर्मित 24 कक्षीय भवन सिविल कोर्ट परिसर में व्याप्त दुर्व्यवस्था, उपेक्षा, भ्रष्टाचार का प्रतीक सा […]