गोला गोरखपुर
गोला क्षेत्र में दिपावली के देर शाम तक ग्राहकों की भीड़,मिठाई और पटाखों पर ज्यादा रही | छोटे-छोटे काशन में स्थित चौराहों पर भी दुकानों पर लंबी भीड़ देखने को मिली | छोटे चौराहे से लेकर बड़े चौराहा तक कितनी खरीदारी हुई इसका अनुमान लगाना कठिन होगा | लेकिन दुकानदारों द्वारा इस भीड़ में ग्राहक को सामान देने और वजन के घटौली करने में तनिक भी देर नहीं की है वही गोला थाना क्षेत्र के बडगो चौराहे पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक अमित परल नाथ स्वामी गुलशन उदयभान शर्मा इन सभी लोग दिवाली के देर शाम तक अपनी खरीदारी करते रहे | ग्राहक अपनी दिवाली की खरीदारी करने में इतने मस्त रहें की दुकानदार उनके वजन की घटतोली कर एवं सामानों की सही गुणवत्ता ना होने के बावजूद भी ग्राहक ऊंचे वह महंगे दामों पर वस्तुएं मजबूर होकर दुकानदारों से खरीदारी कियाI लेकिन इस भीड़ में दुकानदार ग्राहकों के साथ त्योहारों में अपनी तिजोरी भरने में लग रहे |लेकिन इन सब के बावजूद भी दुकानों यवं बाजारों में भरपूर रौनक बनी रही |
धूमधाम से मनाया गया यौमे इक़बाल और जश्न ए उर्दू इकबाल को समझना बहुत मुश्किल है डॉक्टर अजीज अहमद
गोरखपुर। नगर के मोहल्ला अबू बाजार,चंचला पर स्थित कोठी जस्टिस इस्माइल,अहमद अस्पताल गोरखपुर में कल रात इक़बाल दिवस के नाम से एक साहित्यिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अज़ीज़ अहमद ने कहा कि हमारा गोरखपुर उर्दू की महफ़िलों के लिए हमेशा प्रख्यात रहा है अल्लामा इकबाल की शख्सियत […]