मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज में बिटिया के जन्मदिन की ख़ुशी को मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मना कर नगर पंचायत बड़हलगंज की चेयरमैन प्रीति उमर और उनके पति भाजपा नेता महेश उमर ने समाज को एक नई दिशा देने के पहल का अभिनव प्रयास किया।
बुधवार को नगर पंचायत बड़हलगंज की अध्यक्ष- प्रीति उमर की छोटी पुत्री आकांक्षा उमर का जन्मदिवस, लक्ष्मी सर्व विकलांग सेवा संस्थान के संरक्षण में पल रहे मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। अपने पति महेश उमर के साथ दिव्यांग केंद्र पहुची चेयरमैन प्रीति उमर ने दिव्यांग बच्चों में चॉकलेट, ब्रेड, मिष्टान्न और अन्य उपहारों को वितरित किया। जिन्हें पाकर समाज की उपेक्षा के शिकार दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान सबसे बड़ी खुशी का अहसास देता हैI संस्था के प्रबंधक देवराज सिंह, प्रधानचार्य सुमन यादव, सहायिका किरन, यास्मीन, अंजली, व हुमदा के साथ नगर पंचायत कर्मी, मनोज निगम, विकाश गौड़, उमेश यादव, हिमांशू गौड़, प्रकान्त उमर, रचित उमर आदि मौजूद थे।।
चकबन्दी लेखपाल संघ चुनाव मे अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय मंत्री कृष्णमोहन पांडेय निर्विरोध निर्वाचित
*चकबन्दी लेखपाल संघ चुनाव मे अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय मंत्री कृष्णमोहन पांडेय निर्विरोध निर्वाचित* *रिपोर्ट / मिन्हाज सिद्दीकी* *गोरखपुर।* जिला अधिवक्ता सभागार कलेक्ट्रेट मे उत्तर प्रदेश चकबन्दी लेखपाल संघ जनपद शाखा गोरखपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन कुमार, मंत्री कृष्ण […]