आगरा उत्तरप्रदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के नामी गिरामी सोसायटी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदातम महिला के साथ हवानियत की सारी हदें पार, कॉलोनी के लोग पहुंचने पर महिला को कराया मुक्त कॉलोनीवासियों द्वारा बनाई गई वीडियो में दरिंदगी की सारी कहानी बयां कर रही है पीड़ित महिला,वीडियो में काफी डरी सहमी नजर आ रही है महिला, चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे थे कॉलोनी के लोगल हूलुहान युवती के साथ युवकों ने किया बारी बारी से दुष्कर्म,SKS फर्म के मालिक संतोष कुमार शर्मा ने होम स्टे चलाने वाले को किराए पर दे रखा था फ्लैट मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों रवि, जितेंद्र, मनीष और देव किशोर को किया गिरफ्तार होम स्टे के नाम पर चल रहा है जिस्मफरोशी का बड़े स्तर पर गोरखधंधा फिलहाल पुलिस ने फ्लैट की चाबी ली अपने कब्जे में थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस 2 स्थित एक सोसायटी के बाहर स्थित फ्लैट का है मामला|
दिपावली पर सड़कों एवं चौराहे पर रही भीड़ ग्राहकों ने खूब खरीदी मिठाइयां और पटाखे
गोला गोरखपुर गोला क्षेत्र में दिपावली के देर शाम तक ग्राहकों की भीड़,मिठाई और पटाखों पर ज्यादा रही | छोटे-छोटे काशन में स्थित चौराहों पर भी दुकानों पर लंबी भीड़ देखने को मिली | छोटे चौराहे से लेकर बड़े चौराहा तक कितनी खरीदारी हुई इसका अनुमान लगाना कठिन होगा | लेकिन दुकानदारों द्वारा इस […]