मनोज मिश्रा डाबरा समाचार समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धोबौली में डॉ इमरान के तरफ से दुर्गावती हॉस्पिटल बडहलगंज के नेत्र विभाग की टीम के द्वारा निःशुल्क नेत्र परिक्षण और मोतियाबिंद की जाँच का शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ अभयरंजन सिंह और डॉ दानिश अंसारी के द्वारा लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परिक्षण और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि धोबौली श्री रंजय कन्नौजिया के द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में पत्रकार और समाजसेवी मनोज मिश्रा, धनंजय यादव, प्रिन्स कन्नौजिया, जमाल अंसारी, दुर्गवीजय सिंह आदि लोगो का काफ़ी योगदान रहा।
भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं समाजसेवी पाखी हेगड़े कल गोरखपुर मे करेंगी प्रेस वार्ता
गोरखपुर।भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं समाजसेवी पाखी हेगड़े द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उनके एवं उनके फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों में दिए जा रहे योगदान के लिए एक विस्तृत प्रेसवार्ता कल दिनांक 24/11/2023 को शाम 4:00 बजे से (स्काई गार्डन रूफटॉप रेस्टोरेंट, आनंद लोक हॉस्पिटल के सामने) छात्रसंघ चौराहा,कैंट रोड, गोरखपुर मे होगा […]