देवेंद्र प्रताप सिंह का मौलाना आजाद गल्र्स इण्टर कॉलेज में हुआ स्वागत
गोरखपुर! गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह आज मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज, जामिया नगर, गोरखनाथ में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के संयोजक एवं मौलाना आजार गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक अफजाल अहमद अंसारी ने मुख्य अतिथि को शाल पहना कर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट फैयाज आलम ने भी मुख्य अतिथि को माला पहना कर अभिनन्दन किया। ज्वाइन्ट सेक्रेट्री डा0 मो0 ऐमन ने मुख्य अतिथि को मोमेन्टो पेश किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में डा0 सैयद जमाल अहमद ने भी उपस्थित को कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई एवं अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य की तरह है, आपकी समस्या मेरी समस्या है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, छात्रों, किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, कर्मचारियों, शिक्षकों, एवं अधिवक्ताओं के हित में बिना किसी भेदभाव के सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया है इस संघर्ष को और मजबूत करने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रिंसिपल मौलाना आजाद हायर सेकेण्ड्री स्कूलन, प्रिंसिपल आमना गल्र्स इण्टर कालेज, प्रिंसिपल इस्लामिया गल्र्स इण्टर कालेज, प्रिंसिपल मदरसा जियाउल उलूम, गोरखनाथ, प्रिंसिपल मदरसा हुसैनिया, गोरखपुर, प्रिंसिपल अन्जुमन इस्लामिया, प्रिंसिपल अन्सान स्कूल, निजामपुर आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में इन संस्थानों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं स्नातक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अयाजुद्दीन एवं मो0 महशर ने किया। साथ ही साथ शिक्षकों के समस्याओं को भी मुख्य अतिथि के सामने लाया गया।
मो0 महशर
मोबाइल- 9935511003
जी जेड आई की 'फेक को फेक' मुहिम को एथलीट्स और फिटनेस ट्रेनर वैशाली भोरई ने सराहा