” देशभक्ति यानी ” महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत
मुम्बई, । महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के द्वारा वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 के पुरस्कारों की घोषणा की गई। जिसमें वर्ष 2021-22 के पुरस्कारों में संतोष सिंह के देशभक्ति से संबधित लेख तथा विविध आयाम लिए हुए पुस्तक ” देशभक्ति यानी ” को शशिकांत वाजपेयी हिंदी लेखक ( देशभक्ति पर आधारित लेखन ) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। संतोष सिंह का जन्म (ठाणे ) मुंबई में हुआ तथा यहीं से पढ़ाई लिखाई के पश्चात जीवन यापन तथा साहित्य सेवा चल रही है तथा उनका पैतृक गाँव गोरखपुर (उ.प्र.)हैIसंतोष सिंह को मुंबई , ठाणे में सक्रीय साहित्यिक आयोजन के लिये जाना जाता है,शब्द फॉउंडेशन के संस्थापक हैं Iमुंबई,ठाणे एवं नवी मुंबई की साहित्यिक संस्थाओं सहित साहित्यकारों ने शुभकामनाएं बधाइयां दी।
पुरानी पेंशन बहाली की मांँग को तेज करते हुए अटेवा निकालेगा संवैधानिक मार्च
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांँग और तेज हो गई है इसी क्रम में अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में तुलसीदास इंटर कालेज के सभागार में अटेवा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें संगठन […]