गोला गोरखपुर
गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 बिसरा पेट्रोल पंप के सामने सपा कार्यालय पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज बहादुर चन्द उर्फ़ भैया जी ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री व पुर्व रक्षा मंत्री धरती पुत्र श्रद्धेय स्व मुलायम सिंह यादव के चित्र पर फुल माला अर्पित व नमन कर याद करते हुए जयंती मनाई गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री भैया जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी गरीब नौजवान किसान आदि सभी का ख्याल रखते हुए इनके हितों की लड़ाई लड़ते थे।इनके पास जो भी जाता था वह न्याय पाता था।हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करते हुए चलना चाहिए। यही इनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।विशिष्ट अतिथि प्रभारी मिर्जा कादिर वेग ने कहा कि सपा संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया।कार्यक्रम में राजकुमार प्रजापति भीम यादव रामप्रसाद शर्मा मुन्ना हाशमी शरवन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष भोला यादव व संचालन सलीम शेख ने किया।इस अवसर पर तेज नारायण यादव जितेंद्र यादव हरदेव यादव अमरजीत राज विंध्याचल यादव अयोध्या दास ओम प्रकाश यादव मुख्तार अहमद शेषनाथ बेलदार अजमल शेख विशाल सिंह रावत अरुण यादव शिवचंद बेलदार महेंद्र यादव अखिलेश यादव राहुल गौड़ सहित अधिक संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
औलाद को मेहनत करके पढ़ाइए : उलमा किराम
औलाद को मेहनत करके पढ़ाइए : उलमा किराम तकिया कवलदह व छोटे काजीपुर में दीनी जलसा गोरखपुर। आला हज़रत नौजवान कमेटी की ओर से पत्थर कट रोड तकिया कवलदह में दीनी जलसा हुआ। मुख्य वक्ता मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि मॉडर्न तालीम हासिल करने से पहले अपने बच्चों को क़ुरआन पढ़ना सिखाएं, दीन […]