गोरखपुर। नगर के मोहल्ला अबू बाजार,चंचला पर स्थित कोठी जस्टिस इस्माइल,अहमद अस्पताल गोरखपुर में कल रात इक़बाल दिवस के नाम से एक साहित्यिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अज़ीज़ अहमद ने कहा कि हमारा गोरखपुर उर्दू की महफ़िलों के लिए हमेशा प्रख्यात रहा है अल्लामा इकबाल की शख्सियत एक सार्वभौमिक व्यक्तित्व की परिचायक है और जीवन का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें अल्लामा इक़बाल के विचारों का प्रतिनिधित्व ना होता हो अल्लामा इक़बाल की उपयोगिता कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी मुख्य अतिथि,उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन कैफ उलवारा ने कहा कि हम सब उर्दू के सेवक हैं और शहर में ऐसी महफिलें कम ही आयोजित की जाती हैं यह हमारी खुशकिस्मती है कि हम अल्लामा इक़बाल को याद कर रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम उर्दू के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं
महफ़िल के संचालक और सुप्रसिद्ध शायर डॉ. कलीम क़ैसर ने कहा कि अल्लामा इक़बाल हमारी उर्दू शायरी के लिए एक मशाल हैं, उनकी शायरी में हर रंग की ज़िंदगी का अक्स नज़र आता है वो उर्दू शायरी में कहीं और नज़र नहीं आता है
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इमामबाड़ा गर्ल्स पी.जी कॉलेज की लेक्चरर डॉ. रूशदा क़ुदसिया को अल्लामा इकबाल पर एक लेख के लिए आमंत्रित किया, जिन्होंने अल्लामा इकबाल की नज़र में महिला की स्थिति शीर्षक पर लेख प्रस्तुत किया बाद में अल्लामा इक़बाल की कविता शिकवा जवाब ए शिकवा आकाशवाणी को गोरखपुर के उदघोषक फर्रुख़ जमाल और कार्यक्रम के नाजिम डॉ. कलीम क़ैसर ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया, साथ ही ख़ुर्रम इस्लाम ख़ान और नसीम सलेमपुरी ने अल्लामा इक़बाल की कविताएँ पढ़ीं इसी सिलसिले को क़ायम रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार क़ाज़ी अब्दुर्रहमान ने अल्लामा इक़बाल पर एक महत्वपूर्ण लेख प्रस्तुत किया। समापन से पहले कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अज़ीज़ ने अपने चित परिचित अंदाज़ में अल्लामा इक़बाल की दो कविताएँ पढ़ीं
उसके बाद एक काव्य सत्र का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. कलीम क़ैसर, डॉ. अफ़रोज़ आलम जेद्दा,मोहम्मद अनवर जिया, डॉ. मुहम्मद शोएब, नदीमउल्लाह अब्बासी, सुलेमान मसरूर, नुसरत अतीक, फर्रुख़ जमाल, फ़ैज़ खलीलाबादी आदि ने अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं को आनंदित किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद इफ्राहीम ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अज़ीज़ अहमद अदब की ऐसी महफ़िलें आयोजित करते रहते हैं और हम उर्दू वालों को उनका शुक्रगुज़ार होना चाहिए अंत में डॉ. अशफ़ाक अहमद उमर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ,कार्यक्रम सफल बनाने और सजाने के लिए श्रीमती तलत अज़ीज़ साहिबा और श्रीमती निदा अब्बासी साहिबा को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया
इस ख़ास मौके पर मुहम्मद उमैर, सैफुद्दीन अब्बासी, हाफ़िज़ मुहम्मद अयाज़, अब्दुल्ला सिराज, मसरूर जमाल, चौधरी क़मर जमील, डॉ. ताहिर अली सब्ज़पोश, आमिर अब्बासी, मुंतासिर अब्बासी, उमर अज़ीज़,अरशद जमाल समानी,उस्मान गनी, जवव्द अली सबजपोश दानिश इफ्राहिम,अरिफुला आरिफ़ और हाफ़िज़ नासिरउद्दीन के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्वान और बुद्धजीवी उपस्थित रहे ।।
गोरखपुर जिला के क्षेत्र वासियों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए:- समाजसेवी- आनंद दुबे
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र ग्राम सभा- नेवाईजपार के रहने वाले समाजसेवी- आनंद दुबे के द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई , समाजसेवी- आनंद दुबे ने कहा कि हमारे तरफ से हमारे क्षेत्र वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिवाली की, साथ ही साथ पूरे क्षेत्र […]