मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर गोला तहसील क्षेत्र के नेवाईजपार के रहने वाले समाजसेवी- आनंद दुबे जो निरन्तर क्षेत्र में बने रहते हैं, यह दूर रहकर के भी अपने क्षेत्र वासियों से इतना लगाव रखते है कि सभी लोगों को फोन करके एवं व्हाट्सएप करके दिए नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं, और क्षेत्र वासियों का हाल-चाल लेते रहते हैं निरन्तर और अपने क्षेत्र वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए नए साल के अवसर पर तथा समाजसेवी- आनंद दुबे के साथ निरन्तर बने रहते हैं बाबा हार्डवेयर मटेरियल के मालिक- सनी दुबे, समाजसेवी- रामजनम यादव यह लोग सामाजिक कार्यों में निरन्तर ध्यान देते रहते हैं चाहे वह धार्मिक कार्य हो या किसी के जिंदगी का सवाल हो हर कार्य में यह लोग पढ़-पढ़ करके हिस्सा लेते हैं तथा समाज में सामाजिक कार्यों को लेकर के काफी चर्चित हैं और यह लोग एक चर्चा का विषय बने हुए हैं।।
सर्दी में गुड़ का सेवन आपकी सेहत दुरुस्त रखता है
*सर्दी में गुड़ का सेवन आपकी सेहत दुरुस्त रखता है* गोरखपुर।सर्दियों में गुड़ को खाने के कई फायदे होते हैं इसका स्वाद तो हर किसी को पसंद आता ही है साथ ही इससे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।सर्दियों में गुड़ को खाना बहुत लाभयादक होता है।सर्दियों में कई तरह के नकली गुड़ […]