बड़हलगंज गोरखपुर
15 ई वाहनों से विधायक राजेश त्रिपाठी ने किया अभियान का शुभारम्भ
गौ ग्रास और प्रयुक्त पूजन सामग्री भी होगा एकत्र
नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा सफाई और कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को दुरूस्त करने के अभियान में 15 ई गार्बेज वाहनों को चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में रहने वाली गायों व अन्य पशुओं के आहार हेतु नागरिकों की सहभागिता के लिये गौ-ग्रास वाहन, प्रयुक्त हो चुके पूजा सामग्रियों के निस्तारण हेतू पुष्प/पूजन सामग्री वाहन व कूड़ा वाहनों समेत 15 ई गार्बेज वाहनों को रवाना करते हुये चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि विकास के मजबूत आत्मबल की जरूरत होती है, जो बड़हलगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति उमर और उनके प्रतिनिधि महेश उमर में साकार होती है। कुछ महीनों के ही कार्यकाल में नगर पंचायत में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कार्य आरम्भ शुरू हो जाना उमर दम्पति की जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, ब्लाक प्रमुख राम आशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री सबल सिंह, मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही, महामन्त्री राजकुमार निगम, सभासद खुर्शीद अहमद, अमूल चौबे, सुनील यादव, राकेश कुमार राय, राजीव कुमार मिश्र, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, रामदास मद्धेशिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, पवन यादव, सन्तोष यादव, राजेश उमर, बृजेश उमर, सुरेश उमर, कृष्ण कुमार गुप्त, हरिकेश यादव, आनन्द त्रिपाठी, प्रकाशवीर जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।
उर्स-ए-पाक के समापन पर बांटा गया लंगर
उर्स-ए-पाक के समापन पर बांटा गया लंगर गोरखपुर। रहमतनगर स्थित दरगाह पर हज़रत मोहम्मद अली बहादुर शाह अलैहिर्रहमां के उर्स-ए-पाक का समापन गुरुवार को कुल शरीफ व दुआ ख़्वानी के साथ हुआ। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। दरगाह से मोहब्बत व भाईचारगी का पैग़ाम आम करने की नसीहत मिली। वहीं नेक बनने, शरीअत पर अमल […]