नगर पंचायत गोला
गोरखपुर
आज 08/08/23 को नगर पंचायत गोला में सम्मलित ग्राम घोडा लोटन वार्ड 2 में में सफाई कर्मियों द्वारा रोड पर सफाई का कार्य किए जा रहा है इस बरसात के मौसम में चकरोड पर घास और मिट्टी जमा होने के कारण गंदगी और कचड़ा जमा रहता है जिससे लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है सफाई हो जाने से आने जाने में सुगमता हो जाती है लेकिन ये कार्य हर माह होना चाहिए
गोला-हाजीपुर सरयू पुल और सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए- राजेश त्रिपाठी
लखनऊ विधान सभा सत्र में नियम 301 के तहत चिल्लूपार विधायक ने उठाया मामला गोला-हाजीपुर सरयू पुल और सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए- राजेश त्रिपाठी आज विधान सभा सत्र के दूसरे दिन चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने नियम 301 के तहत लिखित रूप से उठाते हुये सरयू नदी पर […]