गोला गोरखपुर
नगर पंचायत गोला के वी एस ए वी इंटर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को होनी है। जिसको लेकर अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। और बताया कि नगर पंचायत गोला व बड़हलगंज के लिए 8,8 व उरुवा के लिए 6 टेबलो पर मतगणना होगी। सभी टेबल पर चेयरमैन के लिए 1,1 व सदस्य के लिए 1 एजेंट मौजूद रहेंगे। मतगणना कर्मियों के वाहनों के पार्किंग के लिए बजाज एजेंसी के बगल में व्यवस्था की गई है साथ ही चेयरमैन व सदस्य के एजेंट के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था वी एस ए वी डिग्री कॉलेज के सामने मैदान में की गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं सभी जगहों पर पीएससी और पुलिस के जवान मुस्तैदी से मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल के सामने मैदान पूरी तरह से खाली रहेगा बिना मतगणना पास के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इंटरमीडिएट सीबीएसई में जान्हवी ने प्राप्त किया 94% अंक
गोरखपुर। इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एस के वाई इंटरनेशनल स्कूल बालापार गोरखपुर की छात्रा जान्हवी पटेल ने 94% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है जान्हवी सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देकर 94% अंक अर्जित कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया जान्हवी एक्सिस क्लासेज से मार्गदर्शन प्राप्त करती रही जान्हवी इस […]