मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज किसी भी समाज, राष्ट्र या परिस्थितियों को बदहाली से खुशहाली में परिवर्तित करने की ताकत नवयुवकों के हाथों में हैं, बस उन्हें अपनी ताकत को पहचानने और उसे सही दिशा में लगाने की जरूरत है।
बड़हलगंज में नगर निकाय चुनाव को लेकर नये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भाजपा द्वारा चलाये जा रहे नव मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने उक्त उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि भय, भष्ट्राचार, कदाचार और दलाली के माहौल को खत्म करने के लिये भाजपा को जिताना होगा। उन्होंने इसके लिये इस चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे नये युवा मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील किया।
पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी बेचन राम ने कहा कि नये मतदाताओं के हाथ मे परिवर्तन की वह ताकत है जिससे वह नगर के विकास का सुनहरा भाग्य लिख सकते है।वरिष्ठ भाजपा नेता सृंजय मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चंदन पाण्डेय ने युवाओं से भाजपा को मजबूत करने का आग्रह किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के संयोजक कृष्ण कुमार गौड़, प्रदेश पिछड़ा मोर्चा के पूर्व कार्यसमिति सदस्य अभिषेक गुप्ता, प्रत्याशी के प्रतिनिधि महेश उमर, जिला कार्यसमिति सदस्य धर्मराज निषाद, विरेंद्र कुमार मोदनवाल एडवोकेट, अशोक त्रिपाठी, श्रीकांत सोनी, राजकुमार निगम, अष्टभुजा सिंह, दुर्गेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में नए मतदाता मौजूद थे।
निवर्तमान डीपीआरओ का सम्मान समारोह में भव्य स्वागत
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद गोरखपुर के कर्मचारियों ने निवर्तमान जिला पंचायत राज अधिकारी हिंमाशु शेखर ठाकुर का विकास खण्ड मुख्यालय पिपराइच सभागार में जनपद के कर्मचारियों ने सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से किया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने किया डीपीआरओ […]