नव वर्ष पर सीoडीoओo एवं डीoपीoआरoओo को कर्मचारियों ने दी बधाई
गोरखपुर । एक जनवरी 2025 को गोरखपुर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह,सीoडीoओo संजय कुमार मीणा को फूलों का गुलदस्ता एवं का बुके देकर नव वर्ष कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने अपने आदेश में कहा कि इस नव वर्ष पर सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाये और सफाई कर्मचारीयों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, रामसूरत यादव, राम मिलन पासवान,परमेश्वर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी शमसुद्दोहा एवं राजकुमार, त्रयम्बक मणि त्रिपाठी,परदेशी पासवान, इजहार अली,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सबिता सिंह, गीता देवी, आशा देवी, पुनीता गुप्ता, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी,शम्भू नाथ गौड़, रामकुमार राव,कृष्ण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उमेश यादव, लालजी प्रसाद, मनोज कुमार, रामप्रवेश, जेपी निषाद, सोहन कुमार, घनश्याम यादव, अनील गौड़ एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*महाराज गणीनाथ के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया नव वर्ष*
डाबरा समाचार 24 *महाराज गणीनाथ के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया नव वर्ष* गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज के अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य महासभा के तत्वाधान में बड़े धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष, दी गई समस्त नगर वासियों एवं देशवासियों को बधाइयां। गणिनाथ जी महाराज एवं अग्रसेन महाराज जी के मूर्ति […]