नहाने गए तीन बालक राप्ती नदी में डूब पर हुई मौत
एक को डूबता देख दोनों बचाने गए वह भी डूब गए
गोरखपुर। थाना क्षेत्र राजघाट अंतर्गत राप्ती नदी के तकिया घाट पर नहाने गए अमरजीत साहनी उर्फ गोलू (उम्र लगभग 08 वर्ष) जाति केवट पुत्र विदेशी निवासी बसंतपुर घसियारी टोला थाना राजघाट गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे डूबता देखकर गोविंद साहनी (उम्र लगभग 19 वर्ष) पुत्र रवि प्रकाश निवासी खुर्रमपुर थाना राजघाट एवं मोहम्मद सैफ (उम्र लगभग 20 वर्ष) जाति मोमिन अंसार पुत्र मोहम्मद राजू निवासी रायगंज दक्षिणी थाना राजघाट बचाने हेतु पानी में कूद गए एवं उक्त दोनों भी पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एनडीआरफ के गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जाने लगी। समय लगभग 18:00 बजे अमरजीत साहनी उर्फ गोलू उपरोक्त शव गोताखोरों द्वारा खोज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया एवं पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। तथा मोहम्मद सैफ एवं गोविंद साहनी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
हर घर जल योजना के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता सम्बन्धि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 12 जून कैम्पियरगंज विकास खंड में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आई.ई.सी.गतिविधियों के माध्यम से जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता सम्बन्धी प्रत्येक […]