निशुल्क कोरियन थेरेपी का हुआ भव्य उद्घाटन
गोरखपुर । मंच हेल्थ केयर का निशुल्क कोरियन थेरेपी का भव्य उद्घाटन तिवारीपुर थाना चौराहा पर डा0 जमी अख्तर के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ । इस थेरेपी के माध्यम से शरीर के अंदर विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा ।
थेरेपी के संचालक अखिल भारतीय एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा इस थैरेपी से घुटनों का दर्द जोड़ों का दर्द कमर का दर्द डिस्क प्रॉब्लम साइटिका सर्वाइकल बवासीर कैंसर थायराइड पथरी शुगर ब्लड प्रेशर मोटापा हॉट प्रॉब्लम माइग्रेन कब्ज अनिद्रा आंख की परेशानी गुप्त रोग शुगर लकवा आदि अनेक रोगों में सहायक सिद्ध होता है । ए थेरेपी निशुल्क किया जा रहा है जिसमें थेरेपी करने वालों के लिए आते समय सूती और सफेद दो चादर पीने के लिए पानी की बोतल और नैपकिन साथ लाना होगा सूती कपड़े पहनना होगा साथ ही गर्भवती महिलाएं व नशा करने वालों के लिए थेरेपी नहीं लेना है थेरेपी के बाद तीन-चार घंटे तक नहाना नहीं है थेरेपी लेने के बाद तुरंत खुली हवा में पंखे के नीचे नहीं बैठता है इस थेरेपी का सिद्धांत है जिसमें थर्मल एक्यूप्रेशर, मालिश, सुदूर इंफ्रारेड किरणें ( सुबह और शाम की सूरज की कोमल किरणें) हिटमोक्शा, मेडिकल जेड स्टोन, काइरोप्रैक्टिक है । थेरेपी सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा ।
इस दौरान वरिष्ठ युवा रंगकर्मी व फिल्म राइटर मोहन आनंद आजाद ,अनुदेशक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुन्द निषाद,बेचन सिंह पटेल, परवेज खान, तौसीफ अहमद, हसमत अंसारी, शाहरुख खान, नसीम अहमद, तरंगकर राव अंबेडकर, प्रेम जी, डीके आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
बेटे ने, माँ और बाप की पीट-पीट कर की निर्मम हत्या
गोला गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर हरिजन बस्ती निवासी देवानंद पुत्र राजपति उम्र 40 बर्ष ने बीती रात समय लगभग ग्यारह बजे नशे में धुत्त होकर गहरी नींद में सोए हुए अपने माँ व बाप को हैंड पंप के हैंडल से सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे उसके मा […]