*एसपी ट्रैफिक श्याम देव का चला चाबुक*
*नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करके सवारी भरने वालो का ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान*
*ट्रैफिक नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले की अब खैर नहीं*
गोरखपुर। यातायात व्यवस्था की कमान संभाल रहे एसपी ट्रैफिक श्याम देव एक्शन मोड में दिख रहे हैं लगातार सड़क पर उतरकर यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से कार्रवाई जारी है आज एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने धर्मशाला के पास नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करके सवारी भरने के मामले में चालान की कार्रवाई की गई है। एसपी ट्रैफिक के करवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में खलबली मची हुई। एसपी ट्रैफिक के साथ टीआई मनोज कुमार पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे ट्रैफिक पुलिस की सड़क पर मौजूदगी की वजह से गाड़ी के बगल में हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों ने अपना हेलमेट पहन कर चलना बेहतर समझा। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस किसी को बख्शने के मूड में नहीं है।
सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु काली मंदिर तिराहा से धर्मशाला ,धर्मशाला से तरंग क्रॉसिंग , तरंग क्रॉसिंग से यातायात तिराहे तक अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया तथा नो पार्किंग जोन में सवारी भरने वाले वाहन चालको के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई ।
कृषि विभाग में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए भरी हुंकार,आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोह गोरखपुर।5अगस्त जनपद के समस्त राज्य और केंद्रीय कर्मचारियों ने कृषि भवन चरगावां में एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरी और 10 अगस्त को दिल्ली चलने का रोड मैप तैयार किया। कृषि भवन पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कृषि विभाग के अध्यक्ष जामवंत पटेल और संचालन मंत्री संतोष कुमार […]