*नौकायान ताल बाजार के दुकानदारों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा*
गोरखपुर।मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नौकायान के सुंदरीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार तमाम तरह की योजनाएं स्थापित कर रही हैं।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ जहां रामगढ़ ताल में स्पीड वोट और क्रूज उतार दिया गया है।तो वही नौकायन स्थित महंत दिग्विजय नाथ पार्क में स्थापित ताल बाजार विकास की राह जोह रहा है।ताल बाजार में लगभग 80 दुकान हैं। जिनका आवंटन भी हो चुका है।जबकि दुकान बन कर तैयार हैं और जिन लोगों ने दुकान खरीदी हैं उनसे बिना उद्घाटन हुए किराए भी वसूले जा रहे हैं लेकिन जिन वादों के आधार पर दुकानदारों को दुकान दिए गए थे वह वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं,जिसको लेकर दुकानदारों में काफी दिनों आक्रोश देखने को मिल रहा था।रविवार को शांतिपूर्ण धरने में परिवर्तित हो गया।महंत दिग्विजय नाथ स्थित पार्किंग के ठीक सामने दुकानदारों ने अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।दुकानदारों की मांग है कि समुचित प्रचार प्रसार करवाया जाए जिससे कि लोग ताल बाजार के बारे में जान सकें। जैसे- ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर माईक से पूरे शहर और कालोनी में प्रचार,बैनर लगवाया जाए, पम्पलेट वितरण इत्यादि, दिग्विजय नाथ पार्क वाले मेन गेट का सुन्दरीकरण लाईट बोर्ड लगवाया जाए एवं लाईट को बढ़ाया जाए।पीछे वाले गेट ने एंट्री व एक्जिट को शुरु किया जाए व आगे बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए।पीछे वाला गेट सुबह 10 बजे से लेकर जब तक मार्केट खुला रहे तब तक बन्द नहीं होना चाहिए।ग्राउंड में स्टेज के पास एक सेल्फी प्वाइंट बनवाया जाए जिससे कि ग्राहक का ठहराव पीछे की तरफ भी हो सके।ओपेन थियेटर को डेली चलवाया जाए जिससे कि ग्राहक ताल बाजार में आ सके और माउथ टू पब्लिसिटी हो सके। कॉमन एरिया में लाईट को बढ़ाया जाए एवं पावर बैकअप का भी प्रापर अरेंजमेंट हो।मेंटीनेंस का बिल छोड़ा जाए क्यूंकि किसी भी प्रकार का मेंटीनेंस ठीक से हो नहीं पा रहा है।जैसे- शटर, वाशरूम की सफाई,ग्राउंड की सफाई इत्यादि।मेंटीनेन्स व्यापारी स्वतः करा लेंगे।मेंटीनेन्स वाले कर्मचारी से आप लोग व्यक्तिगत काम नहीं करवायेंगे।जोन 2 के सामने वाली नाली को प्रापर तरीके से ढकने की व्यवस्था किया जाए एवं कुछ दुकानों में वर्षा का पानी आ रहा है उसको प्रापर तरीके से ठीक करवाया जाए। ताल बाजार व्यापारियों के लिए वाटर कूलर एवं प्रापर शौचालय (पुरूष – महिला) की व्यवस्था किया जाए। ग्राउन्ड में कीड़े एवं मच्छर को खत्म करने के लिए किटनाशक का छिड़काव करवाया जाए। ग्राउन्ड से अनावश्यक अतिक्रमण को हटाया जाए जैसे अव्यवस्थित टिकट घर,फन जोन का सामान रखने वाला बॉक्स।सभी दूकानों को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए।अगर नहीं खुल रहा हो तो तत्काल प्रभाव से कोई ठोस कार्यवाही किया जाने।मार्केट का उद्घाटन करवाया जाए क्यूंकि मार्केट का निगेटिव मैसेज ग्राहक के दिमाग में जा रहा है।हर तीन दुकान के बीच में एक डस्टबिन रखवाया जाये एवं ताल बाजार के सुन्दरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये।जिससे कि ग्राहक ताल बाजार में आ सकें।इस दौरान दुकानदार धरने में शामिल हुए उनमें बृजेंद्र सिंह, राकेश पांडे, अभिषेक,सुजीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ईद-उल-फित्र 10 या 11 अप्रैल को
ईद-उल-फित्र 10 या 11 अप्रैल को गोरखपुर। ईद-उल-फित्र की नमाज़ के लिए ईदगाहों व मस्जिदों में तैयारियां तेज है। रंग-रोगन हो रहा है। ईदगाह मुसलमानों के दो सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फित्र और ईद-उल-अज़हा की ख़ुशी मनाने के लिए है। यहीं पर दो रकात नमाज़ अदा कर बंदे अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं और खुशियां […]