*पन्ना प्रमुखों ने किया प्रवास गिनाई सरकार की उपलब्धियां भाजपा का गांव का चलो अभियान *
लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश में चलाए जा रहे “गांव चलो अभियान”अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी शहर विधानसभा क्षेत्र के दीनदयाल नगर मंडल में महात्मा ज्योतिबा फुले नगर वार्ड नंबर 38 के शक्ति केंद्र मतदेय स्थल आर्य कन्या इंटर कॉलेज बक्शीपुर के बूथ संख्या 265 के प्रवासी कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने अपने बूथ पर प्रवास के दौरान पत्रक वितरण मतदाताओं,लाभार्थी परिवारों सहित वरिष्ठ नागरिक, अधिवक्ता, डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, प्रोफेसर से सम्पर्क स्थापित किया और नागरिकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए सभी का नमो एप, सरल एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करया।
इस मौके पर पन्ना प्रमुख विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह- संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी ने उनकी समस्याओं को सुन समाधान का विश्वास दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की मोदी-योगी सरकार की योजनाएं निचले स्तर तक आमजन को जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित कर रही है सरकार सभी वर्गों की भेदरहित चिंता करते हुए समाज में उनका जीवन स्तर ऊंचा उठने के लिए निरंतर प्रत्याशील है आगे भी राष्ट्र हित में सरकार गांव गरीब किसान व्यापारी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करती रहेगी। राष्ट्र रक्षा, जन सुरक्षा, के लिए 2024 में भाजपा को वोट दें।
प्रवास के दौरान साथ में भाजपा महानगर मंत्री गौरव तिवारी बडू, पूर्व पार्षद जितेंद्र सैनी, शक्ति केंद्र संयोजक भोला शंकर गुप्ता, विकास शर्मा, राहुल गुप्ता पहलवान, चमन लाल, सुरेश गुप्ता गोविंद कुमार, अमर गुप्ता, राहुल बर्मा की उपस्थिति रही
मदरसा बोर्ड परीक्षा शुरु, पहले दिन 437 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
मदरसा बोर्ड परीक्षा शुरु, पहले दिन 437 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर गोरखपुर। मंगलवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर शुरु हुईं। परीक्षा में 42 मदरसों के 1795 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य […]