मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मामखोर गांव में बना रहे परशुराम मन्दिर में गुम्बद का सारा खर्चा उठाया समाजसेवी- आनंद दुबे ने,
जो यह क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां भी यह सुनते हैं की देवी देवताओं का मन्दिर बन रहा है पूजा पाठ हो रहा है देवी देवताओं का भंडारा चल रहा है उसमें समाजसेवी- आनंद दुबे का योगदान अवश्य पहुंचता है और इनके ऊपर देवी देवताओं का आशीर्वाद बना हुआ है। आनंद दुबे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सनी दुबे, रामजन्म यादव निरन्तर यह लोग उनके साथ बने रहते हैं हर जगह धार्मिक कार्यों में एवं सबके सुख-दुख में हमेशा यह लोग हाजिर रहते हैं।।
स्व. सत्यप्रकाश दूबे के पुत्रों को सहयोगार्थ २ लाख रुपए का आर्थिक सहयोग एकसूत्रता परिवार के तरफ से
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर के एकसूत्रता परिवार गोरखपुर के सदस्यों ने ‘अक्षय वाटिका’ देवरिया में आयोजित स्व. सत्यप्रकाश दूबे व उनके परिवार के श्रद्धांजलि सभा में पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पुत्रों के सहयोगार्थ २ लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। एकसूत्रता परिवार के सदस्यों में सृंजय मिश्र, संजय तिवारी, हेमंत […]