गोरखपुर । आज जेठ (बड़ा ) प्रथम मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा एवं हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन श्री साई डेंटल वेलफेयर व् मां अकलेश सेवा परिषद् द्वारा छात्रसंघ चौराहा के पास श्री साई डेंटल परिसर में आयोजित हुआ । संकट मोचन श्री हनुमान प्रभु बका भला व् कल्याण करें ।
प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक श्री प्रकाश श्रीवास्तव,श्री मधु शुदन लाल , श्री मती सुषमा व् डा किरन श्रीवास्तव की देख-रेख में बड़े ही भव्य श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प0 उप्रेन्द मिश्रा व प0 हरेन्द्र मिश्रा पुजारी का भी विशेष सहयोग रहा। श्री दुर्गा प्रसाद (बाबु जी) ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। बड़े मंगल का बड़ा पौरारिक महत्व है।हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिये। उन्होंने समस्त देश वासियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त कीं।
विशेष तौर उपस्थित प्रसिद्ध रेलवे एक्टविष्ठ ई रंजीत कुमार व ई संजीत कुमार श्रीवास्तव (प्रसिद्ध उद्यमी)ने कहा कि इस पवित्र प्रथम बड़े मंगल का पर्व ई’वरीय सत्ता में आस्था का प्रतीक है। हम अपनी आस्था को और भी बल प्रदान करने के साथ ही समस्त मानव जाति के लिय कल्यानकारी हो ।
सभी आगंतुओं व् अतिथियो के प्रति आभार डा श्री प्रकाश व् डा प्रतिमा ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रेल्वे अधिकारी ई प्रदीप कुमार,सौरभ श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज कुमार(प्रसिद्ध शिक्षा अधिकारी व विभागाध्य , सेडिका), चिकित्सक दन्त डॉ0 श्रीप्रकास श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव,अवधेश सिंह, ई रवि प्रकाश, मनीष चन्द , डा शिवानी,अर्चना,निवेदिता,स्मिता,अजय शंकर, कृष्ण कांत चौधरी,अभिषेक जालान शिव सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में भंडारा का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार ( सप्पु बाबू) ने किया ।
(डा श्री प्रकाश)
सत्ता छूटी, जेल गए और अब पार्टी से भी बेदखल होंगे इमरान खान! सुनवाई को अदालत तैयार
इमरान खान पर तोशाखाना मामले में आरोप तय होने के बाद उन्हें बीते साल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली से हटा दिया गया था। उनकी सदस्यता चली गई थी और फिर पीटीआई के अन्य सभी सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मंगलवार को इमरान खान को जमीन घोटाले के एक मामले में अरेस्ट […]