पानी पुरी विक्रेता की पत्नी की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकता मिला शव
प्राप्त सूत्रो से
गोरखपुर
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भेउसा उर्फ बनकटा गांव में बुधवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक पानी पुरी विक्रेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 30 वर्षीय आरती का शव उनके किराए के मकान में रस्सी से फांसी पर लटकती मिली।
यह मूल रूप से मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले राजेश बघेल (36) पिछले कई वर्षों से बनकटा गांव में पानी

पुरी का ठेला लगाकर अपना परिवार चला रहे थे। राजेश और उनकी पत्नी आरती पांच महीने पहले ही गांव में बाबूलाल यादव के मकान में किराए पर रहने आए थे। उनके साथ उनका पांच साल का मासूम बेटा अभिषेक भी रहता था। बीते दो दिनों से पति पत्नी में किसी बात पर विवाद चल रहा था, जिसमे पति ने अपनी पत्नी को मारा पीटा भी था, जिससे तंग महिला ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही दुघरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिकरीगंज थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण
पत्नी की बेवफाई के चलते युवक ने की जान देने की कोशिस
गोला गोरखपुर लगभग छ घंटे तक मचा रहा हंगामा, तलाक के रजामंदी पर नीचे उतरा प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के बघौरा में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद आक्रोशित होकर मोबाइल टावर पर चढ़कर तलाक की मांग की। […]