*पुतला फूँकने के कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन समाजवादी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट*
*डॉ आज़म लारी के आवास पहुंची पुलिस वहा मौजूद सभी समाजवादी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट*
गोरखपुर l यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी के नेतृत्व मे अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध मे प्रदर्शन कर सांकेतिक पुतला फूँकने के कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन भारी तादाद मे डा आज़म लारी के आवास पहुंची और वहा मौजूद सभी समाजवादी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया!जिसपर समाजवादी नेताओं और पुलिस मे तीखी बहस व खींचातानी की स्तिथि बन गयी!इस मौके पर डा आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान सरकार अखिलेश यादव जी को भारी मात्रा मे मिल रहे PDA के समर्थन से डरी घबराइ हुई हैं यही वजह हैं कि भरे सदन मे अमित शाह ने बौखला के इस तरह का ख़राब बयान बाबा साहब के खिलाफ दिया जिससे पुरे दलित पिछड़े अलापसंख्यक समाज मे भारी आक्रोश हैं!
इस मौके पर मनोज यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा अमित शाही महानगर अध्यक्ष युवजन सभा नवाज़ लारी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड संतोष मौर्या जिलाध्यक्ष छात्र सभा अनिल भारती जिलाध्यक्ष मज़दूर सभा डी पी सरोज महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा नोमान अली प्रदेश सचिव युवजन सभा अतुल श्रीवास्तव हर्ष आग्रहरी मंजेश मौर्या सत्यम यादव मो अंकिफ शाहिद अंसारी गोपाल यादव फज़लूर रहमान आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे!
छात्र नेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया
*छात्र नेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया* *गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा डॉ0 भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित बयान को लेकर आक्रोश जताया* गोरखपुर l गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य गेट पर राज्यसभा कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महामानव भारत रत्न बाबा डॉ0 भीम राव अंबेडकर […]