गोरखपुर। 20 अगस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर हुई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री श्री विनोद राय एवं संचालन दीपक चौधरी ने किया, मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश श्रीवास्तव जी मीटिंग में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की पुरानी पेंशन राष्ट्र के कर्मचारियों का सबसे जालंत मुद्दा है और मेरा जीवन इसके लिए समर्पित है जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तब तक ना तो मैं चैन से बैठूंगा और ना ही सरकार को चैन से बैठने दूंगा इसके लिए जो भी कुर्बानी देना पड़े हम लोग देंगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय ने कहा कि लगातार कई वर्षों से एनपीएस के खिलाफ कार्यक्रम करते रहे हैं चाहे दिल्ली का रामलीला मैदान हो या गोरखपुर का रेलवे स्टेशन जिला अधिकारी का कार्यालय हो या पीडब्ल्यूडी का मैदान हम लोगों ने यह प्रण कर लिया है कि राज्य और केंद्र के कर्मचारी मिलकर के इस नासूर को खत्म करेंगे और जो 2004 के बाद नए कर्मचारी आए हैं उनको पुरानी पेंशन व्यवस्था दिला करके रहेंगे। सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पंडित अशोक पांडे ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को मान ले अन्यथा जिस प्रदेश में चुनाव है वहां का कर्मचारी वोट फॉर ओ पी एस करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, देवेश सिंह दीपक चौधरी ने भी संबोधित किया कर्मचारियों ने माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से निम्न मांगे पूरा करने का अनुरोध किया है।
. *केन्द्र सरकार से मांग*
(1) पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए।
(2) कोरोना काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर दिया जाए।
(3) फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़ाकर 3.67 किया जाए।
(4) आठवें वेतन आयोग के लिए समिति का गठन किया जाए।
(5) महंगाई भत्ता 50’/. हो गया है उसे मूल वेतन में जोड़ा जाए।
(6)संविदा आउट सोर्सिंग समाप्त किया जाए ।
(7) वेतन विसंगति समाप्त किया जाए।
(8) पेंशनरों को प्रत्येक 05 वर्ष पर 5’/. अतरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाए।
(9) पेंशनरों को रेल किराया में रियायत पुन: प्रारंभ किया जाए।
(10)सभी विभागों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किया जाए।
. *राज्य सरकार से मांगे*
(1) पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें या प्रदेश सरकार के तरफ से केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज कर इसे इसी बजट सत्र में लागू कराएं।
(2) कोरोना काल में सभी निलंबित भत्तों को बहाल किया जाए।
(3) नगदीकरण व्यवस्था बहाल किया जाए।
(4) वेतन विसंगति समाप्त किया जाए ।
(5) प्रदेश के सभी रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किया जाए।
(6) संविदा आउट सोर्सिंग समाप्त किया जाए।
(7) पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूरा किया जाए।
(8) कैशलेश चिकित्सा में ओपीडी को भी शामिल किया जाए।
(9) पेंशनरों को सरकारी बस किराया में रियायत दिया जाए।
(10) सहमति बनी लम्बित मांगो का शाशना देश जारी किया जाए।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, विनोद राय, मदन मुरारी शुक्ल,राजेश सिंह, ई० राम समुझ, ई० राम किशुन, वरूण वर्मा बैरागी, पण्डित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, कृष्ण मोहन गुप्ता, अनूप कुमार, इजहार अली, रामधनी पासवान, जामवंत पटेल, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय, प्रभु दयाल सिन्हा, सुभाष पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, इंद्रजीत दूबे, रामदेव, बिकाऊ, छोटेलाल और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ से विनोद राय, दीपक चौधरी, देवेश सिंह, ईश्वर चन्द, विद्यासागर ,अभय तिवारी, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
हज यात्रा 2025 : दो मदरसों में खुला हज ई सुविधा केंद्र, आवेदन शुरू गोरखपुर। हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हज यात्रा 2025 के लिए जिले में दो हज ई सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर इच्छुक […]
*इमामे हुसैन की शहादत को किसी धर्म संप्रदाय तक सीमित नहीं रखा जा सकता-सैय्यद इरशाद गोरखपुर। यादगारें हुसैन मोहर्रम शहादत के बाद चेहल्लुम के पाक मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वाधान में मोहल्ला जफरा बाजार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद […]
गोरखपुर। हेलन केलर दिवस मनाया जाता है। हेलन केलर एक डेफब्लाइंड महिला थी। जिन्होंने अपने हिम्मत और प्रशिक्षण के बल पर समाज में एक मुकाम को हासिल किया। आज सीआरसी गोरखपुर में उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय स्पर्श बालक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री राजकुमार यादव ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों की अक्षमता […]
‘इल्म, ईमान और आला हज़रत’ पुस्तक का उलमा ने किया विमोचन गोरखपुर। मजलिस असहाबे क़लम द्वारा उर्स-ए-आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा के मौके पर हिंदी में प्रकाशित ‘इल्म, ईमान और आला हज़रत’ नामक पुस्तक का विमोचन चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में जुमा की नमाज़ के बाद मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी व नायब काजी मुफ्ती […]
हज यात्रा 2025 : दो मदरसों में खुला हज ई सुविधा केंद्र, आवेदन शुरू
हज यात्रा 2025 : दो मदरसों में खुला हज ई सुविधा केंद्र, आवेदन शुरू गोरखपुर। हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हज यात्रा 2025 के लिए जिले में दो हज ई सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर इच्छुक […]