डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। 15 अप्रैल पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 21 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा जिस के क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर एक तैयारी बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्विनोद राय ने किया।
तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सभी केंद्रीय और राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आकर संघर्ष करें तभी आपके अधिकारों की रक्षा और बुढ़ापे की सुरक्षा हो सकेगी इसलिए जिले के सभी कर्मचारियों से मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूंँ कि वह 21 अप्रैल के शाम 5:30 पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन के सामने उपस्थित हो यहां से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा की सरकार दिन प्रति दिन हमारे एक-एक अधिकार को छिनती चली जा रही है और हम अलग-अलग संगठनों में बिखरे पड़े हैं अगर हमारा बिखराव इसी तरह से रहा तो वह दिन दूर नहीं कि हमें दिहाड़ी के मजदूरों की तरह काम करना पड़ेगा और सरकारें हमारा सभी हक छीन लेंगी। इसलिए आप सभी कर्मचारी एकता को दिखाते हुए 21 अप्रैल को उपस्थित हो।
परिषद के महामंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा की हम सभी कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राण प्रण से जुट जाएंगे और निश्चित ही इस कार्यक्रम को ऐसा सफल बनाएंगे कि गोरखपुर जिला प्रदेश और देश के लिए मिसाल बनेगा। कार्यक्रम को मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, दीपक चौधरी एव गो सेवक वरुण वर्मा बैरागी आदि कर्मचारी नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह,बंटी श्रीवास्तव, दीपक चौधरी कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, कृष्ण मोहन गुप्ता,अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, प्रभु दयाल सिन्हा,अनूप कुमार,राघवेंद्र कुमार, फुलई पासवान, रामधनी पासवान, पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता, विनीता सिंह, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि सिंह, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसएसबी के महानिदेशक महोदया ने गोरखपुर सहित सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण
*एसएसबी के महानिदेशक महोदया ने गोरखपुर सहित सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण* सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली की महानिदेशक महोदय रश्मि शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा ने शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल फर्टिलाइजर गोरखपुर मुख्यालय तथा सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्हें सबसे पहले जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होने […]