गोरखपुर ।18 मई पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने पंत पार्क से पुरानी पेंशन बहाली के लिए पद यात्रा निकाला गया जो चलकर जिला अधिकारी कार्यालय पर जिला अधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह के आह्वान पर समूचे उत्तर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर पत्र के माध्यम से बड़ी संख्या में राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारियों ने पद यात्रा के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिसमें उत्तर प्रदेश के 14 लाख व देश के लगभग 70 लाख शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी, न्यू पेंशन की कमियों के कारण उसका विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांँग कर रहे हैं। न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा और शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है। शिक्षक कर्मचारी अधिकारी इस व्यवस्था से पूरी तरह से निराश है क्योंकि न्यू पेंशन की व्यवस्था से मिलने वाली मासिक पेशन बहुत कम है। इस व्यवस्था को पेंशन कहने में शर्म आती है। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी आपके नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है ।और नई-नई ऊंँचाइयों के साथ नये-नये मुकाम स्थापित कर रहा है।ऐसी स्थिति में शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी लगातार आपकी तरफ बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहे हैं। शायद आप कर्मचारीयों ,शिक्षकों की पीड़ा को समझेंगे और उनके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे।
न्यू पेंशन स्कीम में न तो कर्मचारियों का हित है और न ही सरकार का हित है।
जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने किया रमेश कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेताया की शीघ्र ही हम लोगों का पुरानी पेंशन बहाल किया जाए एवं उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि हम ग्रामीण सफाई कर्मचारी का सेवा नियमावली बनाया जाए एवं पदोन्नति जल्द से जल्द किया जाए। संचालन राममिलन पासवान ने किया और कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है और इसे शीघ्र बहाल किया जाना चाहिए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार व आई टी सेल मीडिया प्रभारी शमसुद्दोह ने कहा कि1अप्रैल 2004 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाए यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया जाता है तो आने वाले 2024 में हम शिक्षक कर्मचारी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेंगे।इस पद यात्रा में मौजूद रहे शंभू गौंड़ ,परदेशी पासवान, नरेन्द्र यादव, परमेश्वर पासवान, मोलई प्रसाद, चंदन गुप्ता, हरिश चंद, श्रीकृष्ण, सरोज देवी, सीमा गौतम, पुष्पा देवी जय शंकर भारती, विश्व नाथ यादव, राम प्रकाश, संगीता देवी, विजय लक्ष्मी, निर्मला देवी रिंकी यादव, विक्रमा प्रसाद, पुष्पा सिंह, प्रभावती देवी वृजेश कुमार, सुनील सिंह, बलराम गौतम, उमेश सिंह, लाल जी, हरिओम यादव, योगेन्द्र यादव, जितेन्द्र,ब्रम्ह देव यादव,यादवेन्द्र,जय नरायन,गीता देवी आदि बड़ी सख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर- शमसुद्दोहा *कर्मचारियों के मसीहा थे स्वर्गीय बीएन सिंह*– रूपेश *संघर्ष के बल पर सरकार को झुका देते थे स्वर्गीय स्व० बीएन सिंह*– रामसमुझ *21 मई को मशाल जुलूस में कर्मचारी दिखाएं अपनी ताकत*– गोविंद जी गोरखपुर 18 मई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के […]
*नगर निगम कूड़ा निस्तारण कर कमायेगा प्रतिवर्ष 57 लाख रुपये* *गीले कूड़े से तैयार होगी बायो सीएनजी गैस* *मलवा से नगर निगम तैयार करेगा इंटरलॉकिंग वगैरह* गोरखपुर। आपको सुनकर हैरत होगी की कूड़े से भी लाखों रुपए कमाया जा सकता है। जिसे हम बेकार समझकर सड़क पर फेंक देते है और सड़क पर गंदगी […]
शिक्षक दिवस खास : मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पांच साल से नहीं मिला मानदेय -मदरसा आधुनिकीकरण योजना -करीब163 मदरसों में कार्यरत हैं 489 शिक्षक -धरना, प्रदर्शन व आंदोलन के बावजूद अभी तक इनकी बात किसी ने नहीं सुनी मिन्हाज सिद्दीकी गोरखपुर। शिक्षक दिवस पर जहां एक ओर शिक्षकों का सम्मान होगा वहीं कुछ शिक्षक ऐसे […]
*चकबन्दी बिभाग द्वारा ग्राम तालनदोर ग्राम मे लोक अदालत लगाया* *मिन्हाज सिद्दीकी* *गोरखपुर।* दिनांक 04-09-2023 को चकबन्दी आयुक्त महोदय के आदेश अनुसार बन्दोबस्त अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज चकबन्दी बिभाग द्वारा पंचायत भवन जोत बगही पर चकबन्दी अधिकारी विनोद जैसल सहायक चकबन्दी अधिकारी अनिल मिश्र चकबन्दी कर्ता कौशल किशोर लेखपाल कृष्ण मोहन पाण्डेय द्वारा […]
बीoएनo सिंह के पुण्यतिथि पर कर्मचारी नेताओं ने भरी हुंकार
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर- शमसुद्दोहा *कर्मचारियों के मसीहा थे स्वर्गीय बीएन सिंह*– रूपेश *संघर्ष के बल पर सरकार को झुका देते थे स्वर्गीय स्व० बीएन सिंह*– रामसमुझ *21 मई को मशाल जुलूस में कर्मचारी दिखाएं अपनी ताकत*– गोविंद जी गोरखपुर 18 मई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के […]