राजधानी लखनऊ में पुलिस से गुंडई की घटना सामने आई। रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो दबंगों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है।
लखनऊ में बिजनौर कोतवाली से ड्यूटी कर लौट रहे दरोगा ने रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने के लिए कहा। दरोगा की यह बात दबंगों को पसंद नहीं आई। तैश में आकर युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। उन्हें दौड़ा कर पीटा गया। जिसमें दरोगा को गम्भीर चोट लगी। झगड़े के दौरान हमलावर चेन भी छीन ले गए। रविवार रात हुई वारदात का मुकदमा सोमवार दोपहर सरोजनीनगर कोतवाली में दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
सत्यलोक कॉलोनी निवासी एसआई अनुराग पाण्डेय बिजनौर कोतवाली में तैनात हैं। रविवार रात करीब दस बजे वह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौटने लगे। बदालीखेड़ा पहुंचने पर रास्ते में एक बाइक खड़ी नजर आई। रास्ता बाधित होने पर अनुराग ने बाइक हटाने के लिए कहा। उनकी आवाज सुन कर अक्षय द्विवेदी के मकान से ऋतुराज और शिवराज बाहर निकल आए। जो नशे में धुत था। उन्होंने बाइक हटाने से मना कर दिया। जिसे लेकर कहासुनी हुई। विवाद के दौरान ही ऋतुराज के घर से डेढ़ दर्जन युवक बाहर आ गए। जिन्होंने भी शराब पी हुई थी। आरोपियों ने अनुराग को घेर कर हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए अनुराग ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों को मदद के लिए आते देख ऋतुराज और शिवराज साथियों भाग निकले।
हमले के दौरान अनुराग के सिर पर वार किए गए। जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा। होश आने पर अनुराग अस्पताल में थे। दरोगा की चेन भी गायब है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी गाड़ी खड़ी करने को लेकर कई लोगों से विवाद कर चुके हैं। अस्पताल में इलाज कराने के बाद सोमवार दोपहर को दरोगा ने सरोजनीनगर कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर ऋतुराज और शिवराज के खिलाफ बलवा, गम्भीर चोट पहुंचा कर बेहोश करना और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर ने बताया कि दरोगा पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जौनपुर में युवक बना हैवान! पत्नी का सिर फोड़कर कत्ल, तीन बच्चों का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या, खुद लगा ली फांसी
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर कस्बे में मंगलवार की देर रात एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर फोड़कर, दो बेटियों और एक बेटे का गला घोंटकर हत्या की और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर कस्बे में मंगलवार की देर रात एक शख्स […]