*गोरखपुर।* सुप्रीत प्रोडक्शन की ओर से आयोजित पूर्वांचल ओपन माइक कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन स्ट्रीट डांस एकेडमी पादरी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में शहर के आसपास के जिलों के युवा शायर और कवियों ने अपनी रचना सुनाई। कार्यक्रम का आयोजन सुप्रीत प्रोडक्शन के अध्यक्ष विशाल मिश्रा एवं सुप्रीत प्रोडक्शन के सह आयोजक विकास मिश्रा, अमित पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश दुबे ने किया। कार्यक्रम में हिमांशु, सुमित कुमार, सुनिधि अथर्व, सृष्टि सिंह, अर्षदीप कौर आदि बड़ी संख्या मे लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी।
सीएमओ ने गर्मी एवं लू के कारण होने वाली हीट इग्जॉस्चन एवं हीट स्ट्रोक की बीमारियों के लक्षण और उपचार की दी जानकारी
देवरिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा ने बताया है कि अधिक गर्मी एवं लू के कारण मुख्य रुप से दो प्रकार की बीमारियॉ हीट इग्जॉस्चन एवं हीट स्ट्रोक होती है। अत्याधिक प्यास, शरीर का तापमान बढा हुआ(100.4°F से<104°F), मांसपेशियों में ऐंठन, जी मचलाना/उल्टी होना, सिर का भारीपन/सिरदर्द, रक्तचाप का कम होना, चक्कर आना, […]