गोरखपुर : पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में, 02 से 05 फरवरी, 2024 तक जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप-2024 में ग्रीको रोमन स्टाइल में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के आशु ने 67 किग्रा. में स्वर्ण तथा रोहित यादव ने 55 किग्रा. में कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले तीन सब जूनियर हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल टीम में हुआ है। ये हैंडबॉल खिलाड़ी 07 से 11 फरवरी, 2024 तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले 38वीं सब जूनियर हैंडबॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
ज्ञातव्य है कि जयपुर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पूर्वात्तर रेलवे के दो पुरुष पहलवान आशु एवं रोहित यादव तथा दो महिला पहलवान अंकुश एवं मानसी का चयन भारतीय रेल की टीम में किया गया है।
पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पूर्वात्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, कुश्ती/सचिव श्री जय प्रकाश सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, कुश्ती कोच श्री जितेंद्र सिंह तथा हैंडबॉल कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। हैंडबॉल खिलाड़ियों के चयन से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य हैंडबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
फोटो परिचय- फोटो संख्या 01- स्वर्ण पदक के साथ आशु (बायें) तथा कांस्य पदक के साथ रोहित यादव (दायें)।
फोटो संख्या 02- चयनित हैंडबॉल खिलाड़ी।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
गोरखपुर 05 फरवरी, 2024 : परिचालनिक कारणों से उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर दरियाबाद एवं सैदखानपुर स्टेशन के स्थान पर पतरंगा स्टेशन पर दिया गया ठहराव निम्नवत जारी रहेगा।
– 02 से 06 फरवरी, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस दरियाबाद एवं सैदखानपुर स्टेशन के स्थान पर पतरंगा स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा ।
– 04 एवं 06 फरवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरियाबाद एवं सैदखानपुर स्टेशन के स्थान पर पतरंगा स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा ।
– 05 फरवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का दरियाबाद एवं सैदखानपुर स्टेशन के स्थान पर पतरंगा स्टेशन पर ठहराव जारी रहेगा ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
गोरखपुर 05 फरवरी, 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पीलीभीत-शाही रेलखण्ड के मध्य सीमित ऊंचाई के सब-वे कार्य के परिप्रेक्ष्य में 07 फरवरी, 2024 को दिया गया ब्लाक स्थगित कर दिये जाने के कारण निरस्त एवं शार्ट ओरिजिनेट कर चलाई जाने वाली निम्न विशेष गाड़ियों को बहाल किया जाता है।
पूर्व में निरस्त की गई गाड़ियां-
– 07 फरवरी, 2024 को निरस्त की गई 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी को बहाल कर दिया गया है।
– 07 फरवरी, 2024 को निरस्त की गई 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत विशेष गाड़ी को बहाल कर दिया गया है।
– 07 फरवरी, 2024 को निरस्त की गई 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी विशेष गाड़ी को बहाल कर दिया गया है।
पूर्व में शार्ट ओरिजिनेट की गई गाड़ियां-
– 07 फरवरी, 2024 को शार्ट ओरिजिनेट कर चलाई जाने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
गोरखपुर 05 फरवरी, 2024 : एन. ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कालोनी, गोरखपुर में नये सत्र-2024-25 हेतु कक्षा-06 से 09 एवं 11वीं में प्रवेश हेतु फार्म वितरण का कार्य प्रारंभ है। प्रवेश फार्म पूर्ण रूप से भरकर 26 फरवरी से 19 मार्च, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में जमा किया जा सकता है।
सीबीएसई बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा उच्चस्तरीय शिक्षा दी जाती है एवं विद्यालय के प्रत्येक वर्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरा द्वारा की जाती है तथा इस विद्यालय में भौतिक, रसायन एवं बायो-लैब, आधुनिक पुस्तकालय, रीडिंग रूम, ऑडियों की सुविधा एवं विशाल प्लेग्राउण्ड उपलब्ध है।
(पंकज कुमार सिंह) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-05
गोरखपुर 05 फरवरी, 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर पश्चिम मध्य रेलवे के जोधपुर मण्डल अन्तर्गत मरवार लोहावत स्टेशन पर पूर्व में दिया गया ठहराव अगले आदेश तक जारी रहेगा ।
(पंकज कुमार सिंह) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-06
गोरखपुर 05 फरवरी, 2024 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर लक्सर यार्ड में प्वाइंट संख्या-178बी के अनुरक्षण हेतु यातायात एवं पावर ब्लाक लिये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा ।
– काठगोदाम से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– देहरादून से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस देहरादून से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
– देहरादून से 06 फरवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से 80 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
(पंकज कुमार सिंह) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-07
गोरखपुर, 05 फरवरी, 2024 : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में, 04 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ एवं राजकीय रेलवे पुलिस/आजमगढ़ स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 से यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे चोरी करने वाले 02 जहरखुरानों को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया।
03 फरवरी, 2024 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर स्टाफ एवं राजकीय रेलवे पुलिस/देवरिया सदर द्वारा गाड़ी संख्या 15203 से एक अकेली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर पर लाया गया। पूछताछ के उपरान्त उसे चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया। 03 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी स्टाफ को ड्यूटी के दौरान भटनी स्टेशन पर 09 वर्षीय नाबालिग लड़की अकेली मिली। पूछताछ के उपरान्त उसे चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 03 फरवरी, 2024 को निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा/लखनऊ साथ स्टाफ द्वारा ड्यूटी के दौरान ऐशबाग स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19715 से एक व्यक्ति को 07 पेटी (96 बोतल) अमानक पानी के साथ गिरफ्तार किया गया।
02 फरवरी, 2024 को वाणिज्य कंट्रोल की सूचना पर निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/मनकापुर साथ स्टाफ द्वारा ड्यूटी के दौरान मनकापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02564 में यात्रा कर रही महिला यात्री का महिला यात्रियों के सहयोग से नार्मल प्रसव कराया गया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 02 फरवरी, 2024 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल छपरा स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 02564 से यात्री का छूटा एक झोला प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर झोले को उसे सुपुर्द किया गया। 02 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल चौकी रूद्रपुर सिटी स्टाफ द्वारा ड्यूटी के दौरान रूद्रपुर सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर 10 वर्षीय नाबालिग लड़का मिला। पूछताछ के उपरान्त उसे चाइल्ड लाइन, उधमसिंह नगर को सुपुर्द किया गया। 02 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल छपरा स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 22412 से यात्री का छूटा एक पिट्ठू बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर पिट्ठू बैग को उसे सुपुर्द किया गया। इस प्रकार इसी गाड़ी से रेलवे सुरक्षा बल सीवान स्टाफ द्वारा दो महिला यात्रियों का छूटा दो हैंड बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान पर जमा किया गया। यात्रियों के उपस्थित होने पर हैंड बैग को उन्हें सुपुर्द किया गया। 02 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या 15039 से यात्री का छूटा एक सैमसंग कम्पनी का टैबलेट प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कासगंज पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर टैबलेट को उसे सुपुर्द किया गया। 01 फरवरी, 2024 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर स्टाफ द्वारा गोरखपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15708 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।
गोरखपुर के सैनिक स्कूल के संचालन के लिए बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान
सैनिक स्कूल में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में बढ़े सरकार के कदम गोरखपुर के सैनिक स्कूल के संचालन के लिए बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान गोरखपुर। सैनिक स्कूल के संचालन के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में चार करोड़ रुपये का प्रावधान कर आसन्न सत्र […]