मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोला के विस्तारित गाँव- देवकली में रविवार की सुबह हुई दर्दनाक हत्या में चारो का शव पोस्टमार्टम होकर सोमवार की दोपहर देवकली गांव पहुचा ।गांव पर स्थानीय प्रशासन उप जिला अधिकारी गोला – रोहित कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी गोला- जगतराम कन्नौजिया कोतवाल बड़हलगंज- जयनारायण शुक्ला थानाध्यक्ष गोला- अश्वनी कुमार तिवारी मय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। चारो शव को जलाने के लिए लकड़ी की ब्यवस्था नगर पंचायत गोला द्वारा किया गया।। मृतक के घर पर उसके परिजनों के साथ ग्रामीणो की भारी भीड़ एकत्र रही।स्थानीय प्रशासन भी कानून ब्यवस्था पूरी तरह कायम रखने के लिए चाक चौबंद रहा। मृतक के घर से चारो शव को गोपालपुर के दक्षिण स्थित गोड़ियान घाट पर सरयू नदी के तट पर लाया गया। जहां चारो शव के लिए चार चिता बनाई गई।और चारो पर अलग अलग शव रख कर मृतक के भतीजे अभिषेक मौर्य ने चारों शव को मुखाग्नि दिया।मुखाग्नि देते समय उपस्थि जन मानस की आँखे नम हो गयी। शव दाह के बाद स्थनीय प्रशासन नदी घाट से वापस लौटा। मृतक के घर सोमवार को परिजनो को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक रणविजय चन्द ,देवेंद्र चन्द और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पहुच कर सांत्वना देते हुए गहरी सम्बेदना ब्यक्त किया तथा परिवार वालों को यह आश्वासन दिया कि प्रशासन के द्वारा जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के द्वारा दंडित किया जाएगा।।
नगर पंचायत पीपीगंज में नाला बना जलाशय व शोपीस।
डाबरा समाचार 24 ब्यूरो रिपोर्ट- गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नम्बर 2 हनुमत नगर में 2 माह पूर्व नाले का निर्माण हुआ था जो लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से बना था। जो शो पीस बना हुआ है नाले के पानी की सप्लाई […]