योगी सरकार मानसून सत्र में लाए पुरानी पेंशन बहाली बिल– रूपेश
शंखनाद कर 10 अगस्त को संसद घेराव के लिए बजी रणभेदी– श्यामनारायण शुक्ल
गोरखपुर 31 जुलाई कल ( NJCA) राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच गोरखपुर के पदाधिकारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर एकत्र होकर प्रधान मंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात को लेकर पी.एम.ओ.ने एक टोल फ्री नंबर 1800 11 7800 जारी किया था जिसके माध्यम से देश हित में जनता से सुझाव मांँगा गया था। उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर देश के लाखों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली का सुझाव दिया था। उन्हें उम्मीद थी,और आश लगाये बैठे थे कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली की भी बात करेंगे पर इसका जिक्र तक नहीं किया हम सबको उम्मीद थी की संसद में घोषणा कर इस कानून को पास करेंगे। मन की बात समाप्त होने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री और एन.जे.सी.ए.के संयोजक विनोद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात से कर्मचारियों का मन निराश हुआ है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के गोरखपुर के सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मानसून सत्र 7 अगस्त से शुरू हो रहा है हम माननीय मुख्यमंत्री जी से यह निवेदन करेंगे कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली बिल विधानसभा से पास करें जिससे प्रदेश के प्रगति के लिए कार्य कर रहे लाखों कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके। अन्यथा कर्मचारी समाज आर या पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। 10 अगस्त को गोरखपुर से 10 हजार केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी रामलीला मैदान में होने वाले महाँ समर के लिए कूच करेंगे।
संग्रह अमीन संघ अध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा आज की बैठक में पंडित अशोक पांडे द्वारा शंखनाद कर 10 अगस्त को संसद घेराव करने रणभेदी बजा दी गई है सभी कर्मचारी अपने बुढ़ापे की रक्षा भविष्य की सुरक्षा के लिए दिल्ली जाएंगे और अपने संवैधानिक हक पुरानी पेंशन के लिए जी जान लगा देंगे।
इस अवसर पर तारकेश्वर शाही, इंजीनियर राम समुझ, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह,अशोक पांडेय, इजहार अली, अनूप कुमार, कनिष्क गुप्ता, अजय त्रिपाठी, दीपक चौधरी, देवेश सिंह, अमर नाथ यादव, जामवंत पटेल, फुलई पासवान, श्यामनारायण शुक्ल, प्रभु दयाल सिन्हा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
संयोजकः-
विनोद कुमार राय
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच गोरखपुर।
*मियां साहब के निर्देशक पर सिग्हा ग्राम पहुंचा प्रतिनिधिमंडल* *सम्मानित किए गये मानवेंद्र शाही* *हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का ऐसा कोई गांव नहीं देखा-डॉ सैय्यद वसीम इकबाल* *मिन्हाज सिद्दीकी* गोरखपुर । इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब […]
*नवरात्र के दिन आँल इण्डिया ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन ने भक्तों को कराया फलाहारी* *व्रतियों में फलाहारी कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य : डा. सत्या पाण्डेय* *ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित फलाहारी का कार्यक्रम प्रशंसनीय : पुष्प दन्त जैन* *सभी धर्मों का आदर करना ही धर्म प्रेमियों का कर्तव्य : मोहम्मद रजी* गोरखपुर। इंडियन ह्यूमन राइट्स […]
*गांधी जी की प्रतिमा पर मोमबत्ती जला के बच्चो को श्रद्धांजलि अर्पित की* उत्तर प्रदेश/ गोरखपुर। झाँसी में हुई दुखद घटना जिसमें ऑक्सीजन सिलेंड्रर से आग लगने की सूचना आई जिसमे कई बच्चों की मौत हुई। आज यूथ ब्रिगेड के पूर्व ज़िलाध्यक्ष डा. मो. आज़म लारी के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा पर मोमबत्ती […]
अजमत बने हाफिज-ए-कुरआन, शहाना बनीं आलिमा गोरखपुर। मेहनत, मजबूत इरादा व लगन हो तो कामयाबी कदम चूमती है इसको साबित किया है सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार के पेश इमाम हाफिज रहमत अली निजामी के भाई हाफिज अजमत अली व बहन शहाना खातून ने। इमाम हाफ़िज़ रहमत के भाई अजमत ने मदरसा हुसैनिया के शिक्षक […]
मियां साहब के निर्देशक पर सिग्हा ग्राम पहुंचा प्रतिनिधिमंडल सम्मानित किए गये मानवेंद्र शाही
*मियां साहब के निर्देशक पर सिग्हा ग्राम पहुंचा प्रतिनिधिमंडल* *सम्मानित किए गये मानवेंद्र शाही* *हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का ऐसा कोई गांव नहीं देखा-डॉ सैय्यद वसीम इकबाल* *मिन्हाज सिद्दीकी* गोरखपुर । इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब […]