दोहरीघाट से मऊ तक जाने वाली नई मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वाराणसी से सोमवार को दिन मे तीन बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दोहरीघाट स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने जनपदवासियों का प्रतिनिधित्व किया। ट्रेंन जैसे ही आगे बढ़ी लोगों का उत्साह बढ़ गया और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा।
35 किमी लंबे इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग के लिए 165 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ। 20 अक्तूबर 2016 को तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इंदारा जंक्शन पर आमान परिवर्तन की आधारशिला रखी थी। इस बीच 31 जनवरी 2018 को ही रेलवे की तरफ से रेल बस का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे दोहरीघाट, बड़रांव, घोसी ब्लाक क्षेत्र के एक लाख आबादी को भारी असुविधा का सामना पड़ रहा था। पांच वर्ष बाद आमान परिवर्तन पूरा होने के बाद गत 31 मार्च 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी जोन के साथ डीआरएम रामाश्रय पांडेय के साथ इंदारा-दोहरीघाट रेल मार्ग का निरीक्षण करने के बाद ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देने के साथ ही दोहरीघाट रेलवे स्टेशन से ईएमयू के संचालन की घोषणा की थी। सोमवार को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल हरी झंडी जैसे ही दिखाया उपस्थित लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन कहा कि यह ट्रेंन मऊ जनपद के दोहरीघाट, अमिला, कोपागंज, घोसी के साथ ही गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज, हाटा और गगहा के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। तो व्यपरियो को समान ले जाने और लाने में भी आसनी होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह ट्रेंन पूरे क्षेत्र के विकास का पहिया है। इस बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेंन दोहरीघाट सहित आसपास और गोरखपुर जनपद के दक्षिणाचल के लोगों के लिए यातायात का सुगम साधन होगी। दोहरीघाट की दाल, गोठा की भेली और बड़हगंज वासियों के लिए बहुआयामी सबित होगी। इस दौरान भाजपा विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अरूण कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल बड़हलगंज चेयरमैन महेश उमर, ब्लाक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय राजू, संचालक संतोष राय जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व विधायक बिजय राजभर नगर चेयरमैन विनय कुमार जायसवाल पूर्व मंत्री उत्पल राय, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, रेलवे सलाकार समिति के सदस्य विनय राय बंटी, प्रवीण गुप्ता, , अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि समाजसेवी पूजा राय, पंकज मध्देशिया, हेमंत राय राहुल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष कुमार राय ने किया
अतिक्रमण अभियान के तहत सड़क पर उतरे एडीजी जोन और कमिश्नर शास्त्री चौक से बैंक रोड तक पैदल किया निरीक्षण
*अतिक्रमण अभियान के तहत सड़क पर उतरे एडीजी जोन और कमिश्नर* *शास्त्री चौक से बैंक रोड तक पैदल किया निरीक्षण* गोरखपुर। मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर को साफ- स्वच्छ सुंदर बनाने की उद्देश्य से आज मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एडीजी जोन अखिल कुमार नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार एसपी ट्रैफिक श्याम देव […]