*गुलहरिया पुलिस ने दो लूटेरो को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार*
*प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने 48 घण्टे में लूट की घटना का किया पर्दाफाश*
*गोरखपुर*/लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो शातिर लूटेरो को गुलहरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को 23 अक्टूबर को वादी के द्वारा थाने पर सूचना दी जाती है कि वादी रात में मोटरसाइकिल से पेट्रोल लेकर अपने घर जा रहा था उसी समय अकटहवा गाँव के पास पहले से घात लगाए लूटेरो के द्वारा गाड़ी रोककर मारपीट करके मोटरसाइकिल लेकर भाग जाते है थाना प्रभारी गुलहरिया ने मामले की गम्भीरता को देखते हूए तत्काल लूट का मुकदमा दर्ज करके उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दिया साथ ही लूटेरो को पकड़ने के लिए एक तेजतर्रार टीम का गठन किया जिसकी जिम्मेदारी उप निरीक्षक अंजनी तिवारी को दी गयी सब इंस्पेक्टर ने हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और कांस्टेबल राहुल कुमार को साथ लेकर लूटेरो की तलाश में जुट गए तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और थाना प्रभारी गुलहरिया जितेंद्र कुमार सिंह लगातार हर गतिविधियों पर खुद नजर बनाए हुए थे यही वजह रही कि 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गुलहरिया पुलिस लूटेरो तक पहुचने में कामयाब हो गयी। गुलहरिया पुलिस ने जनार्दन यादव पुत्र स्व० जगत यादव निवासी जैनपुर टोला काजीपुर भाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर और कमलेश यादव पुत्र पारमनाथ यादव निवासी जैनपुर टोला काजीपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया दोनो लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है गुलहरिया पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए लूटेरो को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
एमएसआई कालेज प्रधानाचार्य मो० नदीम अब्बासी को किया सम्मानित
*एमएसआई कालेज प्रधानाचार्य मो० नदीम अब्बासी को किया सम्मानित* *गोरखपुर।* मियां साहब इस्लामीया इंटर कॉलेज बक्शीपुर गोरखपुर के प्रधानाचार्य मो0 नदीम अब्बासी उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए समाजसेवी मो0 जुनैद अली ने फूलों का गुलदस्ता,शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी जुनैद अली इसी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं । आपको बताते […]