संगम नोज पर स्नान करने पहुंचे 11 छात्र रविवार शाम तेज आंधी के दौरान गंगा में बह गए। आंधी से जल पुलिस की जेटी भी बह गई। इस दौरान चार छात्रों को जल पुलिस ने बचा लिया।
संगम नोज पर स्नान करने पहुंचे 11 छात्र रविवार शाम तेज आंधी के दौरान गंगा में बह गए। आंधी से जल पुलिस की जेटी भी बह गई। इस दौरान चार छात्रों को जल पुलिस ने बचा लिया। जबकि पांच प्रतियोगी छात्र लापता हैं, जिनकी की तलाश में जल पुलिस के गोताखोर देर रात तक जुटे रहे। इस घटना से कोहराम मचा रहा। पुलिस ने बताया कि संगम नोज पर रोज की तरह रविवार शाम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। इस बीच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी पहुंच गए। इनमें सतना का सुमित, बिहार का विशाल वर्मा, सुल्तानपुर के अभिषेक अग्रवाल और उत्कर्ष तथा मऊ का महेश्वर शामिल थे।
ये सभी छात्र दारागंज और जार्जटाउन के पास किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। रविवार को एक दर्जन से अधिक छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शाम को अचानक से तेज आंधी आई। चारों तरफ अंधेरा छा गया। इस बीच अचानक से गंगा की लहरों में जल पुलिस की जेटी बह गई। वहां पर स्नान कर रहे छात्र भी तेज बहाव की चपेट में आ गए। देखते ही देखते पांचों छात्र बह गए। इनके चार साथी भी गंगा की बहाव में फंस गए लेकिन वहां मौजूद जल पुलिस के गोताखोरों ने प्रतियोगी छात्र अभय समेत अन्य को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना से वहां कोहराम मच गया। दारागंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया गया है।
इन छात्रों का पता नहीं चला
- सुमित विश्वकर्मा-सतना
- विशाल वर्मा-बिहार
- अभिषेक अग्रहरि-सुल्तानपुर
- उत्कर्ष गौतम -सुल्तानपुर
- महेश्वर वर्मा-मऊ
Odisha Train Accident: भीषण हादसे के तुरंत बाद ट्रेन ड्राइवर ने कही थी बड़ी बात, रेलवे ने किया खुलासा
जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि ट्रेन हादसे के महज 15 मिनट बाद मुझे निजी तौर पर जानकारी मिल गई थी। इसके बाद डिजास्टर वॉर रूम में कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर (लोको पायलट) से बात की। Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई, जबकि […]