**फिराक गोरखपुरी के सर जमीन के युवा साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी का लखनऊ में हुआ सम्मान*
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में में आयोजित मंगलम साहित्य महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री कौशिक जी महाराज, कवि श्री सर्वेश आस्थाना जी एवं कवि मुकुल महान जी के हाथों से सत्यमेव जयते सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पंकज सिंह चौहान जी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के संयोजक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि मिन्नत गोरखपुरी द्वारा निरंतर सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों में दिए जा रहे योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया |
सम्मानित होने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि गोरखपुर शहर में युवाओं के लिए निरंतर काम करने वाले सभी लोगों का सम्मान है | उन्होंने सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दिया उसके बाद अपने परिवार के लोगों को |
पुतला फूँकने के कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन समाजवादी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
*पुतला फूँकने के कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन समाजवादी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट* *डॉ आज़म लारी के आवास पहुंची पुलिस वहा मौजूद सभी समाजवादी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट* गोरखपुर l यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी के नेतृत्व मे अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी पर […]