*बकरीद पर्व के मद्देनजर रामगढ़ताल पुलिस अलर्ट कानून व्यवस्था खराब करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- योगेंद्र सिंह (सीओ कैंट)*
*बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल- चितवन कुमार (थाना प्रभारी रामगढ़ताल)*
*सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी व फ़ोटो वीडियो पोस्ट न करे-अमरेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी आज़ादनगर*
*गोरखपुर l* बकरीद पर्व पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भाईचारगी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर गोरखपुर की पुलिस ने कमर कस ली है सभी थानों पर पीस मीटिंग की जारी रही है ताकि आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की जा सके। रामगढ़ताल थाना पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को देखते हुए पीस/ शांति समिति की बैठक की । बैठक में शामिल सभी सम्भ्रांत लोगो की बातों को अधिकारियों ने ध्यान से सुना ज्यादातर लोगों की समस्याएं साफ सफाई को लेकर थी और समय से जानवरों के अवशेषों को उठाने की थी अधिकारियों से सभी की समस्याओं का समय से निस्तारण करने की बात कही सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ बकरीद मनायेगे इस बात का विशेष ध्यान दे कि किसी की भावना को आहत न करे जानवरों के अवशेषों को इधर उधर न फेके शांति व्यवस्था बनाये रखे किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी अपने घर के बच्चों को भी बताए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी व फ़ोटो वीडियो पोस्ट न करे l रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में मुस्तैद है कही पर भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो फौरन डायल 112 या मेरे नंबर संपर्क करे तत्काल मदद की जाएगी पुलिस की पैनी नज़र सभी पर बनी है पुलिस हर गली मोहल्ले में लगातार पेट्रोललिंग कर रही है शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए बकरीद मनाये। आगामी 7 जून को देश भर में ईदुल अजहा का पर्व यानी बकरीद मनाई जाएगी। जिस प्रकार से पूर्व में हम सभी बक़रीद पर्व को मानते चले आ रहे है उसी परंपरा के अनुरूप इस बार भी बक़रीद पर्व हम सब मनाएं।
सीएमओ ने सीएचसी बरही का किया निरीक्षण, हरनही में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट
*सीएमओ ने सीएचसी बरही का किया निरीक्षण, हरनही में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट * राजी जगदीशपुर के मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में भी पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी *गोरखपुर।* सीएमओ डॉ राजेश झा ने रविवार को बरही सीएचसी और राजी जगदीशपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। बरही सीएचसी में उन्होंने एक्स रे टेबल की […]