मनोज मिश्र संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। तीन से छः वर्ष के बच्चों की सीखने की शक्ति बहुत तेज होती है। शिक्षक , आगनवाड़ी कार्यकत्री मनोयोग से बालमन को पढ़कर खेल – खेल में शिक्षा दे जिससे नीव मजबूत हो और निपुण लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सके। उक्त बातें मंगलवार को विकास खंड गोला के सभागार में बेसिक शिक्षा एवम् पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोला मनोज सिंह ने कही।आगे उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर बुनियादी शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी ने तकनीकी माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की।
इसके पूर्व कार्यक्रम को सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार, आगनवाड़ी पर्यवेक्षक सविता दुबे, विद्यावती देवी, ए आर पी गोला विपिन मिश्र, रामनयन शुक्ल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गोला कुसुमावती देवी ने किया तथा संचालन शिक्षक रवींद्र नाथ यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संघ के मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, उपेंद्र मिश्र, विपिन मिश्र, किरण गुप्ता, प्रदीप मिश्र, दिलीप कुमार,अमित राय, शशिकांत पांडेय, मनोरमा सिंह,अनिता यादव, मुन्नी देवी, सरोज राय, कुलदीप गुप्ता, राजन मल्ल, आमिर आदि लोग उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद की बैठक का आयोजन सम्पन्न
उत्तर प्रदेश/लखीमपुर खीरी । अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अनुराग बाजपेई जी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा आगामी मासिक बैठक व संगठन के होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई| बैठक में मुख्य रूप से संगठन के यशस्वी जिला […]