बड़गो मे बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पास भारतीय संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
गोरखपुर। थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के वार्ड 11 बड़गो पोखर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पास भारतीय संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रदीप कुमार गौतम अध्यक्ष पद संचालक ने कहा कि भारत देश का संविधान दुनियां का सबसे बेहतरीन और शक्तिशाली संविधान है । भारतीय संविधान निर्माता, स्वतंन्त्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय विधिशास्त्री, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, राजनीतिज्ञ, नारी समाज के मुक्तिदाता, ज्ञान के सागर, प्रेरणा के सागर, सामाजिक समानता एवं ज्ञान के प्रतीक, महान समाज सुधारक, लिटिल बुद्धा, युगपुरुष, विश्व के अनमोल रत्न, भारतरत्न, बोधिसत्व, परमपूज्य, बाबासाहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी ने संविधान के प्रारूप को तैयार करके भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष डाॅ राजेंद्र प्रसाद को सौपा और 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया ।26 जनवरी 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू हुआ । संविधान देश का वह ग्रंथ है जिसे बाबासाहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के अथक परिश्रम से दो वर्ष ग्यारह महीने और अठारह दिन में तैयार किया गया । बाबा साहब ने वर्ण व्यवस्था में मनुवादियों के द्वारा शोषण एवं अपमान को सहा । उनकी महानता का परिचय संविधान की रचना के दौरान उनके अन्दर किसी प्रकार की द्वेष भावना नहीं थी यदि वे चाहते तो, अपने ऊपर हुए जातीय व्यवस्था के कारण अपमान का बदला ले सकते थे। जबकि बाबा साहब ने मनुवादी कहर को जीवन के अंतिम पङाव तक झेला है । जातीय व्यवस्था के कारण बाबा साहब को जीवन के हर कदम पर लज्जित और अपमानित किया गया बाबा साहब को नौकरी के दरमियान अपने नीचे काम करने वाले चपरासियो से अपमानित होना पङा था, क्योंकि चपरासी लोग बाबा साहब को फाइल वग़ैरह दूर से फेक कर दिया करते थे और तो और आफिस में बाबा साहब के द्वारा पीने का पानी मांगने पर कोई पानी नहीं देता था, क्योंकि बाबा साहब दलित और चपरासी मनुवादी । बाबा साहब नायको के महानायक थे, यही कारण है कि आज भी भारत में करोड़ों दलितों, पिछड़ों एवं शोषित समाज के लोगों के हृदय में वास करते हैं, जो बाबा साहब को जानते और मानते हैं।
वहीँ पर भारतीय संविधान को सम्पूर्ण विश्व ने सराहा है,बाबा साहब ने जिन देशों में रह कर शिक्षाग्रहण की डिग्रियां हासिल की वे देश आज भी बाबासाहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी का स्मारक बना कर मान सम्मान करते आ रहे हैं तथा 14 अप्रैल को जन्म जयन्ती भी मनाते हैं।बाबासाहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान की खासियत यह है कि भारतीय संविधान को विश्व का लिखित एवं विस्तृत संविधान माना जाता है । भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम के मौके पर नगर निगम वार्ड 11 बड़गो के पार्षद विनोद पासवान, प्रदीप कुमार गौतम संचालन अध्यक्ष, सीताराम भारती अध्यक्ष,पवन कुमार, डॉ आसिफ़, संतोष कुमार, आकाश कुमार, सुकखु लाल कोषाध्यक्ष,राकेश कुमार, सुनील कुमार, सदानन्द, शिव सरन,रवि, विनोद कुमार, गणेश कन्नौजिया, इमरान खान,छोटे लाल, एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी,श्याम बिहारी सहित लोग मौजूद रहे।
बेघर लोगों को रैन बसेरों में भेजने की कवायद शुरू सिर छुपाने के लिए रैन बसेरों में रात्रि करे विश्राम _डीएम
*बेघर लोगों को रैन बसेरों में भेजने की कवायद शुरू सिर छुपाने के लिए रैन बसेरों में रात्रि करे विश्राम _डीएम * गोरखपुर। सर्दी दस्तक देना प्रारंभ किया जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटरी व बाहर सो रहे बेघर लोगों को रैन बसेरों में रखा […]