मनोज मिश्र रिपोर्टर गोरखपुर बड़हलगंज।। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर शनिवार को बड़हलगंज के पटना चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने चौराहे पर लगने वाले जाम की स्थिति को लाइव देखा और निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस बीच विधायक राजेश त्रिपाठी ने अधिकारी द्वय को जाम की स्थिति से अवगत कराया।
शनिवार की दोपहर एसडीएम, सीओ, पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पटना चौराहे पर पहुंचे डीएम व एसएसएपी को विधायक ने बताया कि फोरलेन पर मार्च तक एक लेन पूरा शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से बात कर जल्द से जल्द पुल चालू करने को कहा जाएगा। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जल्द से जल्द पटना चौराहे के चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने को कहा। उन्होंने नगर पंचायत से जो गाड़ियां खराब हो जाती हैं जिससे जाम लगता है उसके लिए क्रेन की व्यवस्था कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को जाम के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके बाद दोहरीघाट जाकर मऊ जनपद डीएम अरूण कुमार व कप्तान अविनाश पांडेय से वार्ता कर सरयू पुल पर पुलिस पैट्रोलिंग करने को कहा। कहा कि दोनों थानों की पुलिस आपस में बात कर पुलिस पुल पर लगावें। दोनों थानों के जिम्मेदारों से हर पल जाम के प्रति सतर्क रहने की बात कही। इस दौरान एसडीएम रोहित मौर्य, सीओ रत्नेश्वर सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आरपी सिंह, एई अभय सिंह, विद्युत विभाग एक्सईएन सतीश चन्द्र नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर, ईओ शिवकुमार, कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी, एसओ कल्पना मिश्रा मौजूद रहे।
पूर्व विधायक- विनय शंकर तिवारी के द्वारा असहाय एवं गरीबों में वितरण किया गया कम्बल
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के समाजसेवा मे अग्रणी रहे कौशल किशोर चौवे–विनयशंकर तिवारी –बेलसङी गांव मे कंबल वितरण समारोह जासं महुआपार,व्यक्ति का कर्म ही उसे महान बनाता है।स्वः कौशल किशोर चौवे जी हमेशा समाजहित मे कार्य करते रहे लंबे समय तक प्रधान रहते हुए वे लोगो के दिल मे अपना […]