बस्ती
बड़ी खबर
बस्ती नायब तहसीलदार से राजस्व अधिकारी ने की रेप की कोशिश
दरवाजा तोड़कर सरकारी घर में घुसा; जमीन पर गिराकर कपड़े फाड़े, विरोध करने पर बेरहमी से मारा पीटा
बस्ती में एक महिला नायब तहसीलदार से उनके सरकारी आवास में घुस कर मारपीट कर रेप की कोशिश की गई। यह वारदात एक राजस्व अधिकारी ने अंजाम दी। नाकाम रहने पर उसने महिला अफसर को जमीन पर गिराकर पीटा। इतना ही नहीं, विरोध करने उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
महिला अफसर किसी तरह भागकर तख्त के नीचे छिपीं, तो उन्हें वहां से भी घसीट लिया। इसके बाद उनके शरीर पर कई जगह नोंचा, मारा-पीटा और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर महिला अफसर बाहर भागीं। उसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और दरवाजे पर तख्त लगा दिया, जिससे उनकी जान बचा पाई। महिला नायब तहसीलदार ने अपना मेडिकल कराकर आरोपी राजस्व अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
प्राप्त सूत्रो से
*छठ के पर्व को देखते हुए,घाटों की साफ- सफाई चालू
*छठ के पर्व को देखते हुए,घाटों की साफ- सफाई चालू गोरखपुर।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में लोक आस्था महापर्व छठ के त्योहार को देखते हुये नगर पंचायत उनवल में घाटो की साफ-सफाई का काम युद्ध अस्तर पर किया जा रहा है । नगर पंचायत उनवल के विभिन्न वार्डो में 8 घाट बनाये गए है […]