बाइक बाइक की टक्कर में छह लोग हुए बुरी तरह घायल
गोला बाजार गोरखपुर 27 मई।
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर पुल के पास मंगलवार की शाम समय लगभग साढ़े सात बजे बाइक बाइक के टक्कर में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सी एच सी गोला पहुचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त बिबरण केअनुसार
मंगलवार की देर शाम रानीपुर पुलिया के पास आ रही बाइक से बाइक का टक्कर हो जाने के कारण बाइक पर सवार छह लोग बुरी तरह घ्यल हो गया। घायलों में सचिन पुत्र राजकुमार उम्र 20 वर्ष प्रियांशु पुत्र लाल जी उम्र 20 वर्ष आदित्य पुत्र राजू उम्र 21 वर्ष निवासी अतरौरा व पूनम पत्नी विनोद 32 वर्ष तान्या पुत्री विनोद 5 वर्ष विनोद पुत्र दूधनाथ 35 बर्ष निवासी ग्राम बर्राह सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुयी है। सभी घायलो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
नवागत उपजिलाधिकारी अमित कुमार ने सम्भाला कार्यभार
गोलाबाज़ार गोरखपुर जिला प्रशासन के मुखिया कृष्णा करुणेश द्वारा प्रशासनिक ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त किये गए उप जिलाधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में गोला तहसील पर तैनात एस डी एम प्रशांत कुमार वर्मा को सदर एस डी एम के पद पर तैनात करते हुए सदर में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अमित […]