गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर 28 नवम्बर मंगलवार को अपरान्ह पहाड़पुर के पास तीब्र गति से गोला से कौड़ीराम की तरफ जा रही पिकप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों का पैर टूटा अगल बगल के लोगो ने तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया।जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूत्रों से मिल रही
जानकारी के अनुसार एक युवक जिसका नाम सतीश पुत्र
रामप्रीत बताया जा रहा है उस वयक्ति मौत हो जाने की सूचना मिल रही है |
* उतराखंड मुख्यमंत्री पुषकर सिंह धामी ने किया देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से डाo पशुपति नाथ को सम्मानित *
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत निवासी राजकुमार कोटेदार के सुपुत्र व कोर विश्वविद्यालय रूड़की उत्तराखण्ड के कृषि विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पशुपति नाथ को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार–2023 से उत्तराखंड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया गया। ए.सी.आई.सी. देवभूमि फाउंडेशन और अमर […]