गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के लाहीडाही गांव के बगीचे में एक युवक का गांव के बगीचे में फंदे से लटकता हुआ मिला शव, गांव में मचा कोहराम I प्राप्त विवरण के अनुसार लाहीडाही गांव निवासी दीना मौर्य पुत्र चनर मौर्य उम्र 21 वर्ष एक जेसीबी चालक था जो कुछ दिन पहले शहर से अभी घर आया था I गांव के लोगों का कहना है की बीती रात वह गांव में निमंत्रण पर गया था और तभी से लापता थाI सुबह जब लोग टहलने गए तो बगीचे के पेड़ में शव लटकते हुए मिला I वही चन्रर मौर्य के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर का लड़का था I सन्निग्न परिस्थितियों में युवक का गांव के बगीचे में शव मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है I वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैI इस प्रकरण के संदर्भ में गोला कोतवाल ने छत्रपाल सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही हैI शव पी एम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
वगीषा अंजलि ट्विंकल सूरज शाश्वत आदित्य जुबेर हुसैन विजेता
*वगीषा अंजलि ट्विंकल सूरज शाश्वत आदित्य जुबेर हुसैन विजेता * गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्टेडियम में 7 जनवरी 2024 बड़े ही भव्यता के साथ खेला जा रहा है आज बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक बालिका वर्ग के फाइनल मैच में बालिका एकल वर्ग में वगीषा कुमारी विजेता प्रीति पाल उपविजेता […]