गोला गोरखपुर
गिरफ्तारी की सूचना से थाना घेराव की योजना स्थगित
गोला थाना क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय पांडेय उर्फ दीपक की पुलिस अभिरक्षा में बीते 20 मार्च को हुई मौत प्रकरण में गोला पुलिस ने मंगलवार की रात को तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है की तीनों की सी एच सी गोला पर डाक्टरी मुलाहिजा भी हुआ है। जो मृतक के गांव के ही बताए जा रहे हैं। उधर मंगलवार की रात में आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाने से मृतक परिवार के लोग पुलिस कारवाई से संतुष्ट होकर आज 27 मार्च को गोला थाना के घेराव की योजना को स्थगित कर दिया है। मृतक के भाई चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि रात से ही मेरे घर के चारों तरफ पीएसी का पहरा लगा हुआ है। मेरे स्कूल पर पीएसी डेरा डाले हुए है। सूत्रों की माने तो पुलिस को डर है की विपक्षी की गिरफ्तारी को लेकर कहीं भीम आर्मी गुट लोग गांव में उत्पात न करें।
मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री से पुलिस ने मिलने नही दिया पूनम पांडेय
विनय पांडे के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व अबतक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता न मिलने के कारण दुःखी मृतक की पत्नी पूनम अपने दोनों बच्चों, अपने भाई, बहन व जेठ को लेकर मंगलवार की भोर में प्राइवेट वाहन से मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलने गोरखपुर मंदिर पहुंच गई थी। उसका आरोप है कि पुलिस वालों ने मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया। बाहर पुलिस के साथ सादे वेश में खड़े एक व्यक्ति जिसका नाम चंदन सिंह बताया जा रहा है। उन्होंने मेरा प्रार्थना पत्र ले लिया कहा कि शनिवार या रविवार को आओ मुख्यमंत्री जी से मिलवा दिया जाएगा। मैं मंदिर से वापस दस बजे घर आ गई। जब वह मंदिर पर पहुंची तो मुख्यमंत्री जी मंदिर में ही थे।
जुमा की नमाज़ अदा कर मांगी अमन सलामती की दुआ माह-ए-रमज़ान का तीसरा जुमा
जुमा की नमाज़ अदा कर मांगी अमन सलामती की दुआ माह-ए-रमज़ान का तीसरा जुमा गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान के तीसरे जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ी। सभी ने मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की। क्या बड़े और क्या छोटे सभी अल्लाह की इबादत में पलके बिछाए दिखे और 18वां […]