गोला गोरखपुर
मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी और बरसात के वजह से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पंहुचा है कहीं -2 पर तेज आंधी बारिश के साथ ओले पढ़ने की भी सूचना मिल रही है जिससे वहाँ के फसलों को काफी नुकसान पंहुचा है जिससे किसान काफी हत प्रभ है |गेहूं की तैयार फसलों को इस प्रकार के प्रकृतिका आपदा के वजह से काफी नुकसान पहुंचा है एक तरफ जहां किसान कड़ी मेहनत करके फसल उगता है वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा से अपने फसलों को बर्बाद होता देख काफी हत प्रभ हो जाता है |
रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन अंबेडकरनगर के तत्वाधान से एनटीपीसी टांडा में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
*रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन अंबेडकरनगर के तत्वाधान से एनटीपीसी टांडा में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास* *अंबेडकर नगर* .राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अंबेडकर नगर का संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास एनटीपीसी टांडा में किया गया जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिला अधिकारी […]