एक वक्त पर सिनेमाई दुनिया से कई कैट फाइट्स की खबरें आती थीं। ऐसा भी सुनने को मिला था कि बॉबी देओल (Bobby Deol) की पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को थप्पड़ मार दिया।
सिनेमाई दुनिया में अक्सर काफी कुछ होता रहता है और कई बार ऐसे में कई गॉसिप्स सामने आती हैं, जो दर्शकों को ग्लैमर वर्ल्ड के लिए एक्साइटिड करती हैं। ऐसा ही एक किस्सा फिल्म अजबनी (Ajnabee) के दौरान का है, जहां कथित तौर पर बॉबी देओल (Bobby Deol) की पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को थप्पड़ रसीद दिया था, हालांकि कहा जाता है कि ऐसा हुआ या नहीं, इस बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन क्या थी गॉसिप, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला फिल्म अजबनी के दौरान का बताया जाता है। अजबनी, साल 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। उस वक्त बिपाशा की सिनेमाई दुनिया में शुरुआत थी और ऐसे में बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने उनकी मदद करने की ठानी। तान्या, फिल्म अजबनी में बिपाशा के कपड़ों में मदद करती थीं। हालांकि कहा जाता है कि ये बात करीना की मां बबीता को पसंद नहीं आई और उन्होंने तान्या को इस बात के लिए डांट लगाई।
बिपाशा की वजह से विवाद
बताया जाता है कि तान्या को समझ नहीं आया कि आखिर उन्हें क्यों डांटा जा रहा है, जिस वजह से उन्होंने पलटकर जवाब दे दिया। उस वक्त करीना भी इंडस्ट्री में करीब एक साल ही पुरानी थीं और ऐसे में तान्या का, बिपाशा की मदद करना उन्हें भी रास नहीं आया। koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि आगे बहस में तान्या ने करीना को थप्पड़ रसीद दिया, हालांकि कभी भी किसी ने खुलकर इस बात को नहीं कहा। लेकिन बाद में इंटरव्यूज में करीना ने, तान्या को पसंद नहीं करने की बात कही थी।
बॉबी की पत्नी संग समस्या
फिल्मफेयर संग एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा था, ‘दरअसल उसकी (बॉबी) की पत्नी तान्या संग कुछ दिक्कतें थीं। उसने मेरी मां बबीता संग गलत तरह से बर्ताव किया था, जो मुझे अच्छा नहीं लगा।’ हालांकि बॉबी संग उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और करीना ने आगे कहा था, ‘मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि बॉबी की पत्नी से मुझे दिक्कत है, लेकिन बॉबी संग मेरी समस्याएं सुलझ सकती हैं, मेरी तरफ से उनको लेकर कुछ भी निगेटिविटी नहीं है।’
बिपाशा पर करीना का तंज
वहीं इंटरव्यू में करीना ने बिपाशा पर भी तंज कसा था। करीना ने कहा था, ‘उस में खुद को और खुद के टैलेंट को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं दिखता है। चार पेज के इंटरव्यूज में तीन पेज पर मेरे बारे में बात है। खुद के काम के बारे में बातें क्यों नहीं? मुझे लगता है कि उसका फेम सिर्फ यही है कि फिल्म अजनबी के दौरान डिजाइनर विक्रम की ड्रेस पर उसने मेरे संग झगड़ा किया।’ बताया जाता है कि करीना ने बाद में इस बात का बदला लिया था और फिल्म जब वी मेट में बॉबी को शाहिद ने रिप्लेस किया था।
International Yoga Day: योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है, PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के आह्वान पर योग के लिए दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा […]