गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोर्चे के कैंप कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरखपुर से लगातार 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज का 51 वा जन्मदिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और आपस में मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। तत्पश्चात धर्मशाला बाजार स्थित महान सूफी संत हजरत नको शाह बाबा के आस्ताने पर चादर पेश कर योगी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन के लिए दुआ की। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता दो दशक से भी अधिक समय से हर वर्ष महाराज जी का जन्मदिन मनाते चले आ रहे। इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि गोरखपुर के अल्पसंख्यक समुदाय का गोरखनाथ मंदिर से विशेष लगाव रहा है हम लोग मंदिर के साथ मिलजुल कर रहते चले आए हैं उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम हम लोग हर हर वर्ष मनाते हैं । आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन वरिष्ठ नेता इरफान अहमद अजमेर आलम साबिर अली नबी हसन अबरार अहमद शाहनवाज खान मोहम्मद अब्दुल्ला डॉक्टर शकील अहमद सरफराज अहमद जमील अहमद शिबू खान तनवीर अहमद मोहम्मद आसिफ अब्दुल करीम अंसारी रईस अहमद फिरोज अहमद तथा सोहेल अहमद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईकिल रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए
*सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईकिल रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए* गोरखपुर। राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा में सतत सजग प्रहरी के रूप में तैनात सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर की सभी इकाईयों जिसमें प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, संयुक्त चिकित्सालय तथा क्षेत्रक मुख्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर […]