गोला गोरखपुर
गोला ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला सभागार पर शुक्रवार को प्रधानाध्यापको की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी उदयशंकर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में शैक्षिक प्रशासनिक आदि आवश्यक बिंदुओं पर विधिवत चर्चा व यथाआवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।निर्देश के क्रम में निपुण एसेसमेंट टेस्ट, एनएएस सर्वे ,डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा आकलन, निपुण लक्ष्य एवं प्रति माह शत प्रतिशत बच्चों का आकलन, शिक्षक संदर्शिका कार्यपुस्तिका का प्रयोग , शिक्षण में प्रिंट रिच मैटेरियल एवं दीक्षा एप का प्रयोग, स्विप्ट चैट का प्रयोग कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के साथ ,जर्जर भवन की सूचना,, छात्र उपस्थित ,,परियोजना के निर्देशानुसार डिजिटाइजेशन,, शिक्षण संकुल बैठकों में सभी शिक्षकों का प्रतिभा, विद्याज्ञान परीक्षा फॉर्म, एन ए एस परीक्षा के लिए ओ एम आर पर बच्चों का अभ्यास प्रमुख रूप से मासिक समीक्षा बैठक का बिंदु रहा,।
बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक संघ अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी रामनयनशुक्ला विपिन मिश्रा उपेंद्र मिश्रा मनोज सिंह ऐश्वर्या राय लक्ष्मी पांडे दुर्गावती राय नितेश यादव बृजेश प्रदीप मिश्रा कुलदीप गुप्ता संतोष यादव रामविलास अमीर हसन आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
*प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार* *पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने 50 से 60 लोगों के साथ की थी ठगी* गोरखपुर । हर गरीब अमीर का सपना होता है कि उसका एक अपना आशियाना हो, सरकार […]