मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर के थाना क्षेत्र बेलीपार में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 24 वर्ष का शव ग्राम ककराखोर से भरवल सम्पर्क मार्ग पर सुनसान स्थान से बरामद हुआ था उक्त शव के पहचान व घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद की अध्यक्षता में गठित पुलिस टीम द्वारा मृतका की जेब से मिले एक रेलवे पास की पहचान हेतु तत्काल का0 उपेन्द्र कुमार को मुगलसराय जनपद चन्दौली के लिये रवाना किया तथा मृतका के परिजनो का पता लगाया गया मृतका के परिजनो ने मृतका की पहचान अपनी पुत्री सरिता मोर्या पुत्री रामरतन सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी रुपपुर थाना भभवा जनपद कैमुर भभवा बिहार हाल मुकाम पलान्ट डिपो रेलवे कालोनी मुगलसराय जनपद चन्दौली के रुप में की गयी । मृतका के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खजनी पर मु0अ0स0 02/2023 धारा 302/201 आईपीसी बनाम मारुति नन्दन मौर्या उर्फ पवन मौर्या पुत्र स्व0 प्रहलाद प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मारुति नन्दन मौर्या उर्फ पवन मौर्या पुत्र प्रहलाद प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया । घटना का खुलासा/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम कुछ इस प्रकार है प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद,व0 उ0 नि0 सतपाल सिंह,उ0 नि0 सुरेन्द्र यादव,हे0का0 सतीश कुमार,का0 उपेन्द्र यादव,का0 मनोज वर्मा इन लोगों के द्वारा इस कार्य में सफलता पाई गई।।
मुख्य सचिव व डीजीपी खिचड़ी मेले कल करेंगे निरीक्षण
*मुख्य सचिव व डीजीपी खिचड़ी मेले कल करेंगे निरीक्षण* गोरखपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 04 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे गोरखपुर आयेेंगे। मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक के साथ खिचड़ी मेला स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने के उपरान्त अपरान्ह 02.30 बजे लखनऊ के […]